चोट लगने पर कई लोगों को बहुत ज्यादा खून निकलता है और उस दौरान कई प्रकार की समस्या हो जाती है. अगर घाव को सही समय पर ठीक नहीं किया जाए तो इसकी वजह से घाव जल्दी नहीं भरता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको चोट लगने पर खून बहना बंद करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
खून बहना बंद करने के घरेलू उपाय
मिट्टी का तेल
अगर किसी चाकू या किसी नुकीली चीज से आपके किसी अंग पर घाव हो जाता है तो आप मिट्टी के तेल को रुई में भिगोकर चोट वाले स्थान पर लगाएं.
मिट्टी
खून बहने वाले स्थान पर पानी से भीगी हुई मिट्टी से भी खून रुक जाता है.
आंवला
किसी तेज धार वाले हथियार से आपके शरीर का कोई अंग कट जाता है तो आंवले का ताजा रस निकालकर अपने घाव वाले स्थान पर लगाएं. इससे तुरंत आराम मिलेगा.
दूब
खून बहने वाले स्थान पर दूब को कूटकर उसका रस रुई में भिगोकर पट्टी बांधने से भी खून बहना बंद हो जाता है.
घी और कपूर
रक्त बहने वाले स्थान पर घी और कपूर दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर बांधने से भी इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है.
गूलर
खून बहने वाले स्थान पर गूलर का दूध लगाने से भी खून बहना बंद हो जाता है.
हल्दी
कटे हुए स्थान पर पिसी हुई हल्दी और फिटकरी और घी भरने से भी लाभ होता है और आपका घाव भी जल्दी भर जाता है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको खून बंद करने के घरेलू उपाय के बारे में बताएं. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply