किडनी से पथरी निकालने के घरेलू उपाय

किडनी से पथरी निकालने के घरेलू उपाय
किडनी से पथरी निकालने के घरेलू उपाय

आज हम इस आर्टिकल में आपको किडनी से पथरी निकालने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहा हूँ.
किडनी से पथरी निकालने के बहुत से उपाय है. कई लोग डॉक्टर की सलाह लेते है
कई तो इसकी बहुत सी दवाई लेते है
लेकिन आज में आपको किडनी से पथरी निकालने के कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहा हूँ
तो चलिए अब बात करते है.
kidni se pathri nikaalne ke ghrelu upaay, kidni se pathri nikaalne ke kuch upaay, kidni se pathri
nikaalne 
ke kuch nuskhe, Home remedies for kidney stones removal

किडनी से पथरी निकालने के घरेलू उपाय

किडनी की पथरी होने पर लक्षण

  • गुर्दे की पथरी या किडनी की पथरी मूत्र वाहिनी में घूमने के दौरान बहुत ही दर्द होता है।
  • आपको पेशाब करने के समय अक्सर जलन या पीड़ा होती है तो यह गुर्दे की पथरी या किडनी की पथरी का संकेत हो सकता है। पेशाब में जलन अन्य कई कारणों में भी हो सकती है. पेशाब में जलन होने पर घबराए नहीं और डॉक्टर से जांच करवाएं.
  • दर्द के अलावा पेशाब करने के समय पेशाब में जलन हो तो यह काफी हद तक गुर्दे की पथरी का लक्षण होते हैं।
  • भूख में कमी या भूख न लगना, पेशाब में बदबू, पेशाब में रक्त के अंश का पाया जाना और चक्कर आना गुर्दे की पथरी होने के कुछ लक्षण अन्य है.
  • स्तनपान के दौरान महिलाओं को अगर पेट के निचले भाग में दर्द की शिकायत रहती है तो यह भी गुर्दे की पथरी होने का संकेत हो सकते है लेकिन गुर्दे की पथरी से कुछ घरेलू नुस्खों द्वारा छुटकारा पाया जा सकता है।

kidni की पथरी होने के कारण

  • जो आप खाते है उसके कारण भी किडनी की पथरी की समस्या हो सकती है।
  • मोटापे से शिकार लोगों में किडनी की पथरी आम समस्या होती है।
  • मेडिकेशन के कारण भी किडनी की पथरी के चांस बने रहते है।
  • आंत से जुड़ी समस्याएं किडनी की पथरी का कारण बन जाती है।
  • Calcium का शरीर में ना पचना

किडनी से पथरी निकालने के घरेलू उपाय

गर्म सिकाई करना

अगर आपको कमर के निचले हिस्से में बहुत अधिक दर्द हो रहा है,
या कई दिनों से होता आ रहा है तो आप दर्द वाले हिस्से में गर्म सिकाई कर सकते हैं.
इसे करते वक्त ध्यान रखें कमर को सही पोजीशन में रखे.
इसके अलावा दर्द को कम करने के लिए आप गर्म पानी से नहाकर भी इस तरह के दर्द को कम कर सकते है।

तुलसी

किडनी में पथरी के दौरान होने वाले दर्द से राहत दिलाने के लिए तुलसी बहुत ही फायदेमंद दवा है. इसका इस्तेमाल के लिए एक बड़ा चम्मच तुलसी का जूस और शहद एक गिलास पानी में मिलाएं और इसका Use करें ऐसा करने से आपको किडनी से पथरी निकालने में काफी हद तक Help मिलती है।

पानी पिए

किडनी में पथरी की समस्या से राहत दिलाने के लिए पानी सबसे प्रभावी उपचार है.
यह किडनी में पथरी को घुलने में Help करता है जिससे यह आसानी से निकल जाए जाती है
इसलिए दिन में कम से कम 8 से 10 लीटर पानी पीना जरूरी है. यह पानी बहुत ही फायदेमंद होता है।

ग्रीन टी

किडनी में से पथरी निकालने के लिए सबसे पहले आपको एक चम्मच ग्रीन टी और एक कप पानी में उबाल कर छान लेना है फिर इसका Use कर लेना है. दिन में दो कप ग्रीन टी का Use जरूर करना चाहिए. ग्रीन टी में ड्यूरेटिक के गुण होते हैं जोकि किडनी की पथरी को घोलने में Help करते है. और पथरी के दर्द को कम कर देती है।

नींबू पानी

गुर्दे में से पथरी निकालने के लिए सबसे पहले आपको एक गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़ कर इसमें थोड़ा शहद मिला ले. इसका Use 1 दिन में दो बार करें एक बार सुबह खाली पेट इसका Use जरूर करें. नींबू में साईट्रिक और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं जो किडनी में मौजूद पथरी को खत्म करने में आपकी Help करते हैं साथ ही नींबू शरीर के लिए बहुत ही अच्छा होता है।

Final Words

आज हमने इस आर्टिकल में आपको किडनी से पथरी निकालने के घरेलू उपाय के बारे में बताया
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करे कमेंट करे

इसे भी पढ़े – इसबगोल खाने के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *