बहुत जल्द Lenovo अपने Smartphone Launch कर रही है काफी लम्बे अरसे से हम Lenovo के नये Smartphone की प्रतीक्षा कर रहे थे अब वो समय आ गया है जब Company अपने नये Model Lenovo S5 के बाद Lenovo S5 Pro से भी पर्दा उठा दिया है. जिसको देखकर लगता है की Company की तरफ से दमदार Specification वाला एक और Phone बहुत जल्द मार्किट में होगा. यह फ़ोन फिलहाल चीन में ही launch किया गया है लेकिन बहुत जल्द यह फ़ोन भारत में भी देखने को मिल जायेगा. आज इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे की आपको इस Phone में क्या ख़ास मिलता है.
Lenovo S5 Pro Price & Specification
Lenovo S5 Pro की, इसकी 6.2inch की IPS LCD में FHD+, 18.7:9 के Aspect Ratio की Display है, इसमें आपको एक छोटी सी Notch मिल जाती है जो सामने से देखने में लगभग IPHONE जैसी ही है Notch के hardware में थोडा सा Change है इस वजह से यह Iphone से अलग है.

इसकी Body Metallic Body है,और साथ में पीछे की तरफ इसमें Finger Print Sensor मिलता है और इसमें 12MP+20MP के Dual Camera के साथ LED Flash मिलता है, सामने की तरफ इसमे आपको 20MP+8MP का Front Camera मिलते है,जहां आप AI की मदद से बहुत ही अच्छे Selfie फोटो ले सकते है.
इसमें आपको Snapdragon 636 का processor आपको मिल जायेगा. जो साबित हो चूका है की बहुत ही अच्छा Processor है. साथ ही इसमें आपको Android Oreo 8.1 का Operating System मिलता है जिसपर ZUI की layering की हुई है.
बात करें इसकी Battery की इसमें आपको 3500mAh की बैटरी मिलती है जो Fast Charging को Support करता है, इसकी Storage की बात करें तो इसमें आपको 6GB RAM के साथ 64GB/128GB की Internal Storage मिल जाती है, जिसको आप SD Card की सहायता से बढ़ा भी सकते है.
इसकी सबसे अच्छी बात यह है की इसमे आपको मिलता है IR Face Unlock जिससे आप अपने Phone को Secure रख सकते है, और यह Face Unlock अँधेरे में भी अच्छे से काम करता है.
बात करे इसकी Price की तो 6GB RAM और 64GB Internal Storage का Base Variant Rs.13790 में मिल सकता है. दूसरा Variant कितने रुपये में मिलता है ये तो India मे launch होने के बाद ही पता चलेगा.
Lenovo S5 Pro Specification
- Launch Date:- 20 December (Expected)
- Model:- Lenovo S5 PRO
- Fast Charging:- Yes
- Screen Size:- 6.2inch(15.75cm)
- Processor:- Qualcomm Snapdragon 636 Octa Core
- RAM:- 6GB
- Internal Storage:- 64GB, 128GB
- Expendable :- Yes, upto 256GB
- Primary Camera:- 12MP+20MP Dual Camera, f/1.8 | LED Flash
- Secondary Camera:- 20MP+8MP, f/2.2 Dual Camera
- Battery:- 3500mAh
- Audio Jack:- USB TYPE-C
- Fingerprint Sensor:- Rear
- Colors:- Ice Blue, Pure Gold, Crystal Black
Leave a Reply