PNB ATM Card को Block कैसे करें?

ATM का Pin कैसे Change करें?
ATM का Pin कैसे Change करें?

आज हम आपको PNB ATM Card को Block कैसे करें? के बारे में बताएँगे

  • अगर आपका atm कार्ड खो जाता है तो आपको सबसे ज्यादा चिंता होती है।
  • उसके Misuse होने की तो उस दौरान आपके सामने सिर्फ एक ही विकल्प होता है ATM Card Block करने का।

Read This -> Saving Account क्या होता है और इसके फायदे

PNB ATM Card को Block कैसे करें?

अगर आप PNB ATM Card को block करना चाहते है तो आप 3 तरीके से इसको Block कर सकते है।एक इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा,  दूसरा Customer Care को call करके और SMS द्वारा।

Read This -> सभी बैंकों के Customer Care का Toll Free Number

Internet Banking से ATM Card को Block कैसे करें?

  • अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप आसानी से अपना PNB ATM Card Block कर सकते है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले PNB के Internet banking में लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद में आपको Value Added Services पर क्लिक करते हुए Debit Card Hotlisting पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको यहाँ पर अपना account select होगा और इसके बाद में Continue आपको क्लिक करना है।PNB ATM Card को Block कैसे करें?
  • इसके बाद में आपको अपना Card number और Transaction Password डाल कर Submit पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद में आपका ATM Card Block हो जाएगा।

Customer Care से ATM Card को Block कैसे करें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले PNB Customer Care 1800 180 2222 or 1800 103 2222 (Toll Free) का नंबर डायल करना है।
  • Call के दौरान आप अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद में आपको आपसे मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी देनी होगी।
  • जिसके बाद में आपका PNB ATM Card Block कर दिया जाएगा।

SMS के द्वारा ATM Card को Block कैसे करें?

  • इसके लिए आपको मोबाइल में कम से कम 5 Rs होना जरुरी है. यह SMS आपके Bank Account से जुड़े Mobile Number से ही भेजना है।
  • अब आपको HOT>space>Card Number e.g. HOT 5126520000000013 और इसको 5607040 पर भेजना है।
  • इसके बाद में आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आप अपने ATM Card के बारे में पूरी Block की इनफार्मेशन मिल जाएगा।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको PNB ATM Card को Block कैसे करें?, how to block PNB atm card
    in hindi, how to block atm card of PNB in hindi, how to block atm card of PNB.
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

इसे भी पढ़े – Kotak Bank Online Free Account कैसे बनायें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *