आज इस आर्टिकल में हम आपको Kwai App के बारे में बताने जा रहे हैं कि Kwai App क्या है
और Kwai App से पैसे कैसे कमाए?
Kwai App क्या है?
यह एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो को
दूसरों के सामने बिना किसी प्रमोटिंग के शेयर कर सकते हैं.
इस ऐप की मदद से आप अपने खुद की वीडियो बनाकर या बनाई हुई वीडियो को
इस एप्लीकेशन पर अपलोड कर सकते हैं.
इसके बाद में जितने भी लोग इसको देखते हैं
वह लोग आपकी वीडियो को लाइक और comment कर सकते हैं.
Kwai App से पैसे कैसे कमाए?
Kwai App की मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं
जब आपके वीडियो पर view आते हैं तो उस हिसाब से कमाई है.
यह application आपको उसके पैसे भी देती है.
Kwai App कैसे इनस्टॉल करें?
- Kwai App को Android मोबाइल पर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है
- Kwai App को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा
- इसके बाद मैं आपको सर्च में Kwai लिखकर सर्च करना है
- इसके बाद में आपको Kwai – Video Social Network के नाम से एक एप्लीकेशन मिलेगा
जिस पर आप को क्लिक करना है - क्लिक करने के बाद में आपको Install पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद में आपको जब आपकी एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाती है तो इस को ओपन कर लेना है
- इस प्रकार आप Kwai – Video Social Network को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं
Video Social Network पर अपनी ID कैसे बनाएं?
- सबसे पहले आपको Kwai – Video Social Network को ओपन करना है.
- इसके बाद में आपको Login with Facebook, Google या Phone Number पर क्लिक करना है.
- उसके बाद में आपके सामने कुछ आप्शन दिखाये जायेंगे जिनको आप Skip भी कर सकते है.
- इसके बाद में जब आपका मोबाइल लॉग इन हो जाता है तो आपकी ID automatic बन जाती है.
Kwai – Video Social Network से पैसे कैसे कमाए?
- Kwai – Video Social Network से paise कमाने के के लिए आपको सबसे पहले अपने कैमरा से विडियो रिकॉर्ड करनी होगी.
- आपकी विडियो कुछ इसी होनी चाहिए जिसको ज्यादा से ज्यादा लोग देखे.
- इसके बाद में आपको जितने view मिलेंगे उसके हिसाब से आपको डॉलर में पैसे आपके अकाउंट में डाल दिए जायेंगे.
- जब आपके टोटल amount 5 dollar से ज्यादा हो जायंगे तो आपके अकाउंट में पैसे भेज दिए जायेंगे.
- पैसे Withdrawal करने के लिए आपके पास paypal अकाउंट होना बहुत जरुरी है.
- इस प्रकार आप Kwai – Video Social Network से पैसे कमा सकते है.
इसे भी पढ़े – दौड़ लगाने के फायदे और नुकसान