Mcent Browser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Mcent Browser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
Mcent Browser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

आज हम आपको Mcent browser के बारे में बताएँगे कि Mcent Browser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? आपने Mcent browser के बारे में तो सुना ही होगा जिसका use हम पैसे कमाने के लिए करते हैं. आप भी हैरान हो रहे होंगे कि कोई ऐसा browser भी हो सकता है, जिससे हम पैसे कमा  सकते हैं तो हम आपको बता देते हैं कि ऐसा browser है जिससे हम पैसे कमा सकते हैं जिसका नाम है Mcent browser.

Mcent Browser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Mcent Browser से पैसे कमाने के लिए आपके पास smartphone है क्योंकि इससे जो पैसा हम कमाते हैं,
उसका use हम सिर्फ फ़ोन recharge में ही कर सकते हैं.
अभी भी आप सोच रहे होंगे कि क्या हम सच में किसी browser से पैसे कमा सकते हैं,
तो आपके doubt को दूर करने के लिए हम आज आपको Mcent browser की सारी detail बताएँगे.

Mcent browser क्या है?

जिस प्रकार हमारे पास UC browser है उसी तरह Mcent browser भी है.

अगर आपको ध्यान हो तो एक बार UC browser को delete कर दिया था क्योंकि यह डाटा को चुराता था और illigal चीजों को बहुत ज्यादा promote करता था. उसी टाइम एक और browser launch किया था जिसका नाम है Mcent browser.

Mcent कंपनी ने एक स्कीम इसके साथ दी जिसके अंतर्गत अगर कोई भी इस browser को शेयर करता है तो उसको पैसे मिलेंगे ताकि इस browser को सारे download कर ले, तो इस तरीके से हम इस browser से पैसे कमा सकते हैं.

अभी तक तो हम इसे PC में ही use कर रहे थे लेकिन अब Mcent कंपनी ने मोबाइल के लिए भी launch कर दिया है जिससे हम इसको मोबाइल में भी use कर सकते हैं और आज के टाइम में इसका use बहुत ही ज्यादा हो रहा है.

अगर आप भी इस browser से पैसे कमाना चाहते हैं तो कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रखना कि इससे हम जितने भी पैसे कमाते हैं उसका use हम सिर्फ फ़ोन में balance डलवाने के लिए कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इस पैसे को हम transfer कर सकते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि इसका use हम सिर्फ और सिर्फ फ़ोन के balance के लिए कर सकते हैं.

Mcent browser से पैसे कैसे कमाए?

  • Mcent से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Play Store browser में जा कर इस app को install करना पड़ेगा. Link Mcent Browser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
  • उसके बाद आप इस browser को open करेंगे तो आपको सबसे पहले इसमें अपना Account create करना पड़ेगा.Mcent Browser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
  • अकाउंट आप फेसबुक या मोबाइल नंबर के द्वारा बना सकते है.
  • उसके बाद आपको Language Select करनी है, जैसे ही आप Language Select करेंगे तो Mcent browser का  dashboard दिखाई देगा जिसमे आपको दिखाई देगा कि आप पैसे सिर्फ Points में कमा सकते हैं,

    Mcent Browser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

    मतलब अगर आप अपने दोस्त को इस browser को Refer करेंगे तो आपको 9000 points मिलेंगे जिसका मतलब है, कि आप 9 Rs. पैसे कमा सकते हैं.तो इस तरीके से हम पैसे कमा सकते हैं जो बहुत ही आसान तरीका है

अगर आप सोच रहे हैं कि हम दोस्तों को कैसे convience करें तो हम आपको बताते हैं.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Mcent browser को open करेंगे जो आपने install कर रखा है.
  • उसके बाद आपको एक box में 9000 और Invite a Friend लिखा हुआ दिखाई देगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद में आपको इस app को अपने दोस्त को whats app या किसी भी माध्यम
    से अपने दोस्त के फोन पर भेजना है.
  • जब भी आपका दोस्त शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको 9000 पॉइंट credit कर दिए जायेंगे.
  • अब आपको 9000 points मिलेंगे जिसका मतलब है 9rs क्योंकि आपने इसको शेयर करके अपने दोस्त के फ़ोन में download करवा दिया है. अभी तो आपने सिर्फ एक शेयर किया है, अगर आप ऐसे शेयर करते रहेंगे तो आपको points मिलते रहेंगे और आप पैसे कमाते रहेंगे. जिससे आप अपने फ़ोन में talktime, minutes और recharge करवा सकते हैं.

Browsing करके पैसे कमाए?

आप Mcent browser में ब्राउज़िंग करके भी आसानी से पैसे कमा सकते है.

  • इस browser से पैसे कमाने के लिए आपको सभी प्रकार की surfing अपने इसी browser से करनी होगी.
  • इसके बाद में आपको हर मिनट कुछ पॉइंट आपके अकाउंट में भेज दिए जायेंगे.
  • इसके बाद में जब आपके पास पर्याप्त पॉइंट हो तो आपको रिचार्ज करने के लिए प्लान अनलॉक दिखा दिए जायेंगे.

Mcent Browser से recharge कैसे करें?

Mcent browser से recharge करवाने के लिए सबसे पहले आपके पास points होने जरुरी है,
जो हमने आपको ऊपर बताया है.

  • सबसे पहले आपको Mcent browser open करना है और अब आपको यंहा पर view account का ऑप्शन
    दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिये.
  • अब आपको plans दिखाई देंगे जो अभी locked है क्योंकि अभी आपके पास उतने पैसे जमा नहीं हुए हैं,
    जिससे आप यह plans खरीद सके.
  • अगर आपके पास plans खरीदने वाले पैसे जमा हो गये तो अपने आप ये plans unlocked हो
    जायेंगे तो आप recharge करवा सकते हैं.

Mcent Browser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

अब आपको पता लग गया होगा कि हम Mcent browser से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
और उस पैसे का use कैसे और कहाँ कर सकते हैं?
अगर आपको अभी भी कुछ doubt है या कुछ समझ में नहीं आया है तो हमें comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Processor क्या होता है और इसका Use क्या होता है?

8 Comments

  1. Ashish

    Any other way to earn points

  2. Ashish

    Any other way to earn points in mcent browser

  3. Mahesh

    “Limited time 25% of all packs” matlab kya

  4. Jaishankermourya

    Mcent me point nhi ban rha hai kya krna hoga

    • Hindi Alerts

      aap isse apne friends ko invite kare, browsing kare, facebook isi me chalaye, saare browsing isi app se kare isse aapke point banege…

  5. Suraj kumar

    हम एक दिन में कितना पॉइंट बना सकते है लिमिट कितना है

    • Hindi Alerts

      कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना earn कर सकते है.

  6. Juned Saifi

    Kya hum apne phone se kisi dusre phone me recharge kar sakte hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *