Tech

Mobile Display कितने प्रकार की होती है?

आज की इस article मे हम आप को Mobile Display कितने प्रकार की होती है? इसके बारे मे आप को बताएँगे, जैसा की हम पहले भी आप को एक Screen के बारे मे जानकारी दे चुके है, जिसका नाम है Bezel Less Screen.

आज हम आप को और भी कई अलग अलग display के बारे मे जानकारी देंगे. वैसे तो हर दिन एक latest मोबाइल आता है और उसमे सभी पार्ट latest होते है और display को बहुत ही अच्छी तरह से तैयार किया जाता है ताकि screen क्वालिटी को और बेहतर बनाया जा सके.

अब हम आपको एक एक करके सभी मोबाइल डिस्प्ले के types बताएँगे.

LCD Display क्या होती है?

LCD Display क्या होती है?
LCD Display क्या होती है?

तो चलिये जानते है की क्या होती है LCD? LCD का full form Liquid Crystal Display होता है. LCD का प्रयोग बहुत ही ज्यादा होता है. टीवी के अन्दर भी LCD screen का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा आपको यह डिस्प्ले मोबाइल, लैपटॉप और कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में देखने को मिल सकते है.

IPS Display क्या होती है?

IPS Display क्या होती है?
IPS Display क्या होती है?

IPS display की full फॉर्म है:-  In place switching. इस डिस्प्ले का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसको किसी भी side से देखे तो आपको screen साफ़ दिखाई देती है लेकिन LCD screen में आपको नेगेटिव या inverse कलर दिखाई देता है. इस प्रकार की डिस्प्ले battery power को भी कम खर्च करती है.

IPS display rate मे महंगी होती है. लेकिन आजकल ज्यादातर मोबाइल में इसका इस्तेमाल होने लगा है.

AMOLED क्या होती है?

AMOLED क्या होती है?
AMOLED क्या होती है?

AMOLED Display की full form:-  Active Metrix Orginic Light Emiting Diode display. AMOLED Display  का सबसे बड़ा लाभ है, की इस डिस्प्ले के साथ सेंसर लगे होते है, जिसका उपयोग करके इस screen को और ज्यादा भी बेहतर बनाया जा सकता है.

OnePlus 6 Full Specification & Price In India

Resitive Touchscreen क्या होती है?

Resitive Touchscreen क्या होती है?
Resitive Touchscreen क्या होती है?

Resitive display दो भाग है पहला है resistive और दूसरा है capacitive. Resitive display जब उंगली के द्वारा Resitive display टचस्क्रीन को टच किया जाता है, तो उन दोनों के बीच में जो मेटेरियल है, वो ऊपर वाली और नीचे वाली दोनों के बीच मे होने के कारण , टच होते ही एक सर्किट बा जाता है. इस टच के पहचान मोबाइल के प्रोसेसर चिप के द्वारा की जाती है.  और इसके बाद में रिजल्ट को screen पर show कर दिया जाता है.

OLED Display क्या है?

OLED Display क्या है?
OLED Display क्या है?

OLED का मतलब होता है Orgainic Light Emiting Diode. OLED एक नई feature वाली डिस्प्ले है. आज काफी मोबाइल मे OLED Display ही डाली जाती है. इस display मे काफी ज्यादा फायदे है, जैसे की वजन में कम, battery खपत कम होना, Screen क्वालिटी अच्छी होना.

बेस्ट आईज डिस्प्ले

आज कल कंपनियां अपने-अपने स्मार्टफोन को बजट के हिसाब से विभिन्न डिस्प्ले के साथ लेकर आती हैं. बाज़ार में अलग-अलग डिस्प्ले से लैस समान व अलग बजट में स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। इनमें बहुत सी डिस्प्ले आँखों के लिए सही होती है और बहुत सी हमारी आँखों को नुकसान पहचानते है. आँखों के लिए अच्छी मानी जानें वाली डिस्प्ले है – Super AMOLED एमोलेड का ही एडवांस्ड वर्ज़न है, जो सैमसंग ने ‘सुपर एमोलेड’ के नाम से तैयार किया है. Resistive Touchscreen इसका उपयोग करके हम आँखों पर फ़ोन से पड़ने वाले प्रभाव को कम कर सकते है. TFT Display यह बहुत ही पतली डिस्प्ले होती है इसका प्रयोग पुराने ज़माने की मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर स्क्रीन में इसका इस्तेमाल किया जाता था. AMOLED यह एक हाई रेंज फ़ोन की डिस्प्ले के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस डिस्प्ले का रंग काला रंग का होता है. AMOLED का अर्थ “सक्रिय-मैट्रिक्स कार्बनिक प्रकाश उत्सर्जक डायोड” है। AMOLED और OLED के बीच मुख्य अंतर यह है कि AMOLED डिस्प्ले में प्रत्येक पिक्सेल के पीछे पतली-फिल्म ट्रांजिस्टर (TFT) की पतली पट्टी होती है। LED Display इस तरह की डिस्प्ले का प्रयोग लगभग बहुत ही ज्यादा किया जाता है.

Conclusion

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile Display कितने प्रकार की होती है? इस बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स में भी लिखकर पूछ सकते है.

Related Articles

2 Comments

  1. colour filter kaya glass ke sath attach hota hai kayu ki sabhi parts alag karne par colour filter dikhai nahi deta hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close