Nokia X7(7.1 Plus) Price and Specification

Nokia X7(7.1 Plus) Price and Specification

अभी हाल ही में HMD Global ने Nokia 8110 और Nokia 3.1 को लांच किया था
वही कंपनी ने अब Nokia X7(7.1 plus) को चीन में पेश कर दिया है,
इस फ़ोन को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही थी,
आख़िरकार कंपनी ने इसको लांच कर दिया है
और आपके सामने इस फ़ोन के सरे Specification भी पेश कर दिए गये है,
आज इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे की क्या है ख़ास Nokia X7(7.1 Plus) में
और साथ ही साथ अपने Opinion भी बताऊंगा.

Nokia X7(7.1 Plus) Price and Specification

Nokia X7(7.1 Plus) Price and Specification

अब सबसे पहले बात की जाये इस फ़ोन के Design की तो आप इस फ़ोन को देखकर कहेंगे की यह तो बिलकुल Nokia 6.1 Plus है क्यूंकि इसके Design में आपको कुछ ख़ास Change नही मिलेंगे, Back Side में Glass का इस्तेमाल किया गया है, Side में आपको Metal Frame मिल जाता है, और Frontमें आपको Notch वाला Display मिलता है Minimum Bazel at the Bottom के साथ, और Overall Phone का Round Edges देखें तो उस Case में भी कहेंगे की ये Nokia 6.1 Plus है.

लेकिन इसमें कोई दोराय नही की ये फ़ोन देखने में शानदार है इसका FingerPrint Back Side पर आपको मिल जाता है, साथ ही साथ इसमें 3.5mm का Audio Jack मिल जाता है, वही इसकी Screen की बात करें तो Company ने इसमें दिया है 6.18inch का FHD+ Display इसकी Protection किस Glass से है यह कंपनी ने अभी नही बताया.

बात की जाये इसके Internals की तो ये फ़ोन आपको जरुर पसंद आएगा, क्यूंकि इसमें आपको मिलता है Qualcomm का Snapdragon 710 Chipset और इसके 3 Variant लांच किये गये है जिनमे 4GB RAM, 64GB Storage और 6GB RAM, 64GB Storage और 6GB RAM, 128GB Storage, और आप इसकी Memory को 400GB तक Expand भी कर सकते है,

Nokia X7(7.1 Plus) Price and Specification

साथ ही साथ इसमें आपको 3500mAh की Battery मिल जाती है जो 18w की FastCharging Support करती है, इसके अलावा Photography Section पर नजर डालें तो इसमें आपको मिलता है 12MP+13MP का Dual Rear Camera एक पर f/1.8 का Aperture मिलता है और इसके Rear Camera में OIS(Optical Image Stabilization) भी मिल जाता है, वही Front में आपको 20MP का Shooter मिलता है, जिसमे f/2.0 Aperture मिलता है, साथ ही बता देते है की दोनों तरफ के Camera में AI(Artificial Intelligence) Integration भी मिल जाता है ,

In fact इसमें आपको Android Oreo मिलता है फिर भी Company का कहना है की बहुत जल्द आपको इसमें Android PI की Update भी मिला जाएगा,

हालाँकि ये फ़ोन अभी चीन में लांच किया गया है इसकी INDIAN Pricing की कोई खबर Company ने नही दी है लेकिन इसकी Chinese Price को Indian Rupees में देखे तो Price इस तरह होगी

4GB, 64GB Price 18000/-
6GB, 64GB Price 21000/-
6GB, 128GB Price 26000/-

ऐसे में कहना चाहूँगा जो इसका Base Variant है वो अपने Price Range के हिसाब से एकदम Justified है , अगर इसी कीमत में ये फ़ोन India में लांच होता है तो ये Considerable फ़ोन माना जायेगा, वैसे वक्त ही बताएगा की Company इस फ़ोन को किस कीमत पर India में लांच करती है, हम आशा करते है इससे भी कम कीमत पर India में लांच करे तो बेहतर होगा.

Nokia X7(7.1 Plus) Specification

  • Launch Date:- 28 December (Expected)
  • Model:- Nokia X7(7.1 Plus)
  • Fast Charging:- Yes
  • Screen Size:- 6.18inch(15.7cm)
  • Processor:- Qualcomm Snapdragon 710 Octa Core
  • Operating Sysytem:- Android Oreo 8.1 | Update Soon Android PIE
  • RAM:- 4GB, 6GB, 6GB
  • Internal Storage:- 64GB, 64GB, 128GB
  • Expendable Upto:- Yes, 400GB
  • Primary Camera:- 12MP+13M Dual Camera | f/1.8 | LED Flash
  • Secondary Camera:- 20MP | f/2.2
  • Battery:- 3500mAh
  • Audio Jack:- 3.5mm
  • Fingerprint Sensor:- Rear,
  • Colors:- Red, Silver, Dark Blue, Midnight Black

इसे भी पढ़े – बालासन कैसे करे और इसके फायदे क्या क्या है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *