पतंजलि त्रिफला चूर्ण के Benefits और Side Effects

पतंजलि त्रिफला चूर्ण के Benefits और Side Effects
पतंजलि त्रिफला चूर्ण के Benefits और Side Effects

आज हम इस आर्टिकल में आपको पतंजलि त्रिफला चूर्ण के Benefits और Side Effects के बारे में बताने जा रहे है।
त्रिफला चूर्ण खाने के बहुत से फायदे है, कई बीमारियों को दूर करता है,
इसका Use हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।
लेकिन आज में इसके बारे में कुछ tips देकर बताने जा रहा है, तो चलिए इसके बारे में बात करते है।
Patanjali triphala powder khaane ke fayade, Patanjali triphala powder khaane ke nuksan,
Patanjali triphala powder Benefit in Hindi, Patanjali triphala powder Side Effect in Hindi

पतंजलि त्रिफला चूर्ण के Benefits और Side Effects

पतंजलि त्रिफला चूर्ण खाने के फायदे- Patanjali triphala powder Benefit in Hindi

कब्ज दूर करता है पतंजलि त्रिफला चूर्ण

kabj dur karta hai Patanjali triphala powder. पतंजलि त्रिफला चूर्ण का Use करने से कब्ज की Problem दूर होती है,
जिन लोगों को कब्ज की Problem है, उनको इसका Use जरूर करना चाहिए।
कब्ज की Problem आजकल बहुत ही आम रोग हो गया है.

Weight Loss करती है पतंजलि त्रिफला चूर्ण – पतंजलि त्रिफला चूर्ण के Benefits और Side Effects

weight loss karti hai Patanjali triphala powder. पतंजलि त्रिफला चूर्ण वजन कम करने में सहायक है. यह पेट का मोटापा भी दूर करती है. इसका Use करने से यह आपको इन जैसी सभी Problem दूर करती है. इसलिए मैं आपको यही कहूँगा की आपको अपना Weight Loss करना है, तो आप इसका Use जरूर करे.

अपच की Problem दूर करता है पतंजलि त्रिफला चूर्ण

apch ki samsya dur karta hai Patanjali triphala powder. अपच की Problem होने पर पतंजलि त्रिफला चूर्ण का Use करने से यह अपच की Problem दूर करता है. कई लोगों को अपच की Problem होती है, इससे वो कई प्रकार की दवाई लेते रहते है. अगर आपको इस प्रकार की Problem है तो आप तुरंत इसका Use पानी के साथ कर ले ऐसा करने से यह आपकी अपच की Problem दूर करता है।

डायबिटीज़ की Problem दूर करता है पतंजलि त्रिफला चूर्ण

madhumeh ki samsya dur karta hai Patanjali triphala powder. डायबिटीज़ की Problem दूर करने के पतंजलि त्रिफला चूर्ण में गुण पाये जाते है, जोकि आपको डायबिटीज़ या मधुमेह की Problem से छुटकारा दिलाता है, क्योंकि इसमें एंटीओक्सीडेंट के गुण होते है, जो आपको इन जैसी Problem से बचाते है।

पतंजलि त्रिफला चूर्ण खाने से मुंह की बदबू दूर होती है

Patanjali triphala powder khaane se munh ki badbu dur hoti hai. सांस की बदबू या मुंह की बदबू दूर करने में सहायक होती है, इसका Use करने के बाद आप शहद का Use कर ले तो यह आपको जल्दी अपना असर दिखाता है। जब कभी आपको मुंह की बदबू आती है, तो आप इसका Use बेझिझक कर सकते है. रेगुलर सुबह उठने के बाद पहले ब्रुश करे और फिर पतंजलि त्रिफला चूर्ण का Use कर सकते है।

पतंजलि त्रिफला चूर्ण बालों के लिए फायदेमंद – पतंजलि त्रिफला चूर्ण के Benefits और Side Effects

Patanjali triphala powder hair ke liye fayademand. अगर आपके बाल झड़ रहे है, या आपके बाल सफ़ेद होने लग गए है, तो आप त्रिफला चूर्ण का Use कर सकते है। इसका Use करने से इन जैसी सभी समस्या दूर होती है। त्रिफला चूर्ण को पानी के अंदर डालकर पानी के साथ त्रिफला चूर्ण को अच्छे से मिलाए. इसके बाद आप इसको अपने बालों की जड़ों में लगा सकते है.

पतंजलि त्रिफला चूर्ण खाने के नुकसान- Patanjali triphala powder Side Effect in Hindi

  • त्रिफला चूर्ण का Use अधिक मात्रा में करने से दस्त की Problem हो सकती है।
  • इसका Use अधिक मात्रा में करने से आंतों की Problem हो सकती है।
  • डायरिया के रोगियों को इसका Use नहीं करना चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओं को इसका Use अधिक नहीं करना चाहिए।
  • जिन व्यक्तियों को अपना वजन बढ़ाना है उनको इसका Use नहीं करना चाहिए।

आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया की त्रिफला चूर्ण खाने के फायदे और नुकसान क्या है. अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करे कमेंट करे शेयर करना न भूलें।

इसे भी पढ़े – त्रिफला चूर्ण खाने के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *