आँखों का फुला दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे

आज इस आर्टिकल में हम आपको आँखों का फुला दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है. अगर आपको आँख में फुला होने की शिकायत है तो आप हमारे बताये गए घेरलू नुस्खे का इस्तेमाल करके आँखों के फुला की समस्या को दूर कर सकते है.

आँखों का जाला दूर करने के लिए घरेलू उपाय

आँखों का फुला दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे

घेरलू नुस्खा 1

बरगद के दूध में कपूर मिलाकर फूला पर लगाएँ।

घेरलू नुस्खा 2

अपामार्ग की जड़ को शहद में घिसकर लगाएं।

घेरलू नुस्खा 3

  • सोना मक्खी को शहद में घिसकर आँखों पर लगाएं।

घेरलू नुस्खा 4

  • सिरस के बीजों की मींगी तथा गुरनी के बीज का समभाग कूट पीसकर छान लें।
  • फिर उसे सिरस के रस के साथ खरल करके गोलियां बांकार रख लें.
  • इन गोलियों को दूध में घिसकर लगाएं।

घेरलू नुस्खा 5

  • सूखा धनिया पीसकर रस निकाल लें।
  • फिर इस रस की 2-2 बूंद आंखों में डालें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*