आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Roposo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
- Play Store पर बहुत सारी एसी एप्लीकेशन है जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में हेल्प करती है।
- आज इस आर्टिकल में हम एसी ही एक नई एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने android मोबाइल से घर बैठे पैसे कमा सकते है।
- इस एप्लीकेशन का नाम Roposo है।
- तो चलिए अब हम आपको बताते है की Roposo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
Roposo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
यह एप्लीकेशन एक Video और Photo शेयरिंग एप्लीकेशन है इस तरह की एप्लीकेशन vigo video और kwai App आपको Play Store पर मिल जायेंगी। इस एप्लीकेशन से आप अच्छे पैसे कमा सकते है। यह एप्लीकेशन आपको points के रूप में पैसे देती है। इसमें 10,000 point के Rs. 10 देती है और जब आपके account में 5000 पॉइंट हो जाते है तो आप इनको अपने Paytm में transfer कर सकते है।
Roposo App से पैसे कैसे कमाए?
- इस App की मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
- Roposo से Earning करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से इस पर अकाउंट बनाना होगा।
- इसके बाद में आपको अपनी प्रोफाइल फोटो लगा कर इस App का रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करना है।
- अब आपको इसमें कुछ विडियो दिखाई जायेंगी जिनको देख कर आप coin earn कर सकते है।
- इसके अलावा आप Navigation पर जा कर जब setting आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Play & Earn का आप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद में आपको इसमें आपको Invite, Get 10000 Coin Now और Post जैसे आप्शन मिलेंगे।
- जब आप किसी को इस App पर invite करेंगे और आपका friend इसको रजिस्टर कर लेगा तो आपको 25
से लेकर 70 रूपए या कई बार इससे ज्यादा भी मिल जाते है। - जब आपके पास 5000 Coin हो जायेंगे तो आप Transfer To Paytm करके अपने पैसे को Paytm में transfer
कर सकते है। - इस पैसे को को आप Paytm से Account में भी ट्रान्सफर कर सकते है।
Final Words
तो यह एक बहुत ही simple app है जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। उम्मीद करते है की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अपने friends को इसके बारे में बताये और ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाये।
इसे भी पढ़े – PUBG क्या है और PUBG किसने बनाया?