सही Domain Name कैसे खरीदे?

Domain Name क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं?
Domain Name क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं?

आज इस post मे हम आपको बताएँगे कि सही Domain Name कैसे खरीदे? अभी तक हमने आपको पीछे वाली पोस्ट मे बताया था कि Domain क्या हौ यह कितने प्रकार के होते हैं? लेकिन अब हम आपको बताएँगे कि सही Domain Name कैसे और कंहा से खरीदे क्योंकि कोई भी new bloggers होते है तो उन्हे Domain Name के बारे मे अच्छे से पता नहीं होता है तो उनके लिए ये बड़ी ही गंभीर समस्या बन जाती है कि Domain Name कंहा से खरीदे तो हम आपको आज बताएँगे कि Domain Name कहाँ से खरीदे.

सही Domain Name कैसे खरीदे?
सही Domain Name कैसे खरीदे?

अगर आप अपने Business की दुनिया घर से ही शुरू करना चाहते हैं
तो उसके लिए आपको सबसे best नाम चाहिए जैसे new Domain Name,
So Don,t Worry आज हम आपको बताते हैं कि सही Domain कहाँ से खरीदे.

Domain Name कहाँ से खरीदे?

अगर आप भी Domain Name खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए शायद आपको बहुत सारी Compny मिल जाएगी लेकिन जरूरी तो ये है कि इनमे से best कौन सी है और आपको कितने पैसे मे New Domain खरीदना है तो हम आपको बहुत ही detail से आज जानकारी देते हैं कि सही Domain कहाँ से खरीदे.

इसके लिए जो हमारे पास कंपनी है उसका नाम है Godaddy.Com, EasyDNS, 1 and 1 . अब भी शायद आपकी confusion दूर नहीं हो रही है क्योंकि हमने आपको तीन Domain Company का नाम बताया है तो हम आपको suggest करेंगे कि इसमे से ज़्यादातर use होने वाली कंपनी Godaddy है क्योंकि इसके अंदर जो वेबसाइट है वो india से related है और इसके अंदर जो हम payment करते हैं वो debit card की मदद से कर सकते हैं और सबसे बड़ा benefit तो ये है कि अगर आपको इसके अंदर कुछ भी problem आती है तो customer care से पूछ सकते हैं तो इसलिए आपके लिए यही कंपनी best रहेगी. बाकी हम आपको force नहीं कर रहें है अगर आपको लगता है कि इनमे से कोई और भी company best है तो आप उसका भी Domain खरीद सकते हैं क्योंकि ये तीनों कंपनी ही top level की company है.

Read This -> अपने Domain Name को Hosting से कैसे जोड़े?

Domain Name कैसे खरीदे?

जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि आपके लिए best company Godaddy रहेगी तो आपको ये भी पता होना जरूरी है कि इससे हम Domain कैसे खरीदेंगे. इसके लिए आपके पास सबसे पहले तो Godaddy पर आपका Account होना चाहिए और अगर आपके पास नहीं है तो आप Godaddy की साइट पर जा कर ये फ्री मे बना सकते हैं.

उसके बाद आपके पास debit card या credit card होना भी जरूरी है क्योंकि
जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि Domain की payment हम online ही करते हैं.

  • अब सबसे पहले आप Godaddy मे जाए आर उस Domain का नाम डालें जो आप purchase करना चाहते हैं.
  • उसके बाद आपको term select करें कि आप domain को कितने समय के लिए खरीदना चाहते हैं
    और उसके बाद Proceed to Checkout पर क्लिक करना है.
  • अगर आपने id बना राखी है तो अपना id का password डाल लें और अगर आप new users हैं
    तो continue पर क्लिक कर के register कर लें.
  • उसके बाद आपके सामने Billing form आएगा जिसमे आपको debit card की information डालनी है, इसी पर आपको payment method select करना है और Place Your Order पर क्लिक करना है.

इस प्रकार आपका domain आप purchase कर सकते हैं जितना हम समझ रहें कि हमे तो लग रहा है
कि आपको ये article समझ मे आ ही गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है
तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – खुबानी खाने के फायदे और नुकसान

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *