Samsung Galaxy S8/S8+ में Android Oreo कैसे इनस्टॉल करे?

Samsung Galaxy S8/S8+ में Android Oreo कैसे इनस्टॉल करे?
Samsung Galaxy S8/S8+ में Android Oreo कैसे इनस्टॉल करे?

आप सभी को पता है की android oreo का stable version release हो चूका है। आज इस आर्टिकल में हम आपको Samsung Galaxy S8/S8+ में Android Oreo कैसे इनस्टॉल करे? के बारे में बतायेंगे जिनको आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने Samsung Galaxy S8/S8+ में Android Oreo वर्शन को अपडेट कर सकते है। How to install Android Oreo In Samsung Galaxy S8/S8+?

Note/Warning

अगर आपका फ़ोन Android Nougat वर्शन पर चल रहा है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरुत नही है। और अगर आपका मोबाइल Android Oreo Beta वर्शन पर चल रहा है तो आपको इसके लिए अपना सारा डाटा किसी सेफ और एक्सटर्नल ड्राइव में निकालना होगा क्योकि इस मेथड से आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। तो ध्यान रखे के आप एक बैकअप जरुर बनाये।

Read This -> WWW क्या है और इसका आविष्कार किसने किया?

Install Android Oreo In Samsung Galaxy S8/S8+

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का मॉडल नंबर चेक करना है. अगर आपका फ़ोन मॉडल G950F (Galaxy S8 Exynos) और G955F (Galaxy S8+ Exynos) तो आप आगे के स्टेप्स फॉलो करे नही तो आप इन स्टेप्स को फॉलो ना करे।
  • अब आपको अपने फ़ोन मॉडल के हिसाब से आगे दी गयी फाइल को डाउनलोड करना है।
    G950F ->  AQL5 Odin और AQL5 to CRAPG955F-> AQL5 Odin, AQL5 to ZRA5, और ZRA5 to CRAP.
  • अब आपको OTA file कॉपी करके अपने मोबाइल के SD Card में paste करनी है।
  • अगर आपके पास SD Card नही है, तो आप इसको कंप्यूटर में नया फोल्डर बना कर उसमें रखे।
  • अब आप Odin Framework को अपने PC में डाउनलोड करके इसकी Zip फाइल को Extract कर लें।
  • अब आपको अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करना है और इसके बाद में आपको downloading मोड में मोबाइल को ON करना करना है. इसके लिए आपको Bixay button + Power Key + Volume Down Key को एक साथ प्रेस करना है।
  • इसके बाद में आपको कंप्यूटर में Odin को ओपन करना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल को odin से कनेक्ट करना है।
  • Odin में आपको Right साइड, 5 सेक्शन दिखाई देंगे इनमे से सिर्फ4 ही usable है।
  • यहाँ पर आपको BL के चेक बॉक्स पर क्लिक करना है, और जहाँ पर आपने उपर से डाउनलोड की गयी फाइल राखी थी उनको सेलेक्ट करना है।
  • इसी प्रकार आपको AP, CP, और HOME_CSC में भी फाइल सेलेक्ट करनी है।

Install Android Oreo In Samsung Galaxy S8/S8+

Samsung Galaxy S8/S8+ में Android Oreo कैसे इनस्टॉल करे?

  • इसके बाद में नीचे दिए गए Start बटन पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आप थोडा इंतज़ार करे, अब यह आपका मोबाइल की ROM को फ़्लैश करेगा और reboot होगा।
  • जब आपका मोबाइल Reboot होता है तो आपको Bixby button + Volume up + power Key एक साथ प्रेस करके recovery Mode में जाना है।
  • इसके बाद में आपको अपने मॉडल के हिसाब से आगे के स्टेप्स को फॉलो करना है।
  1. Samsung Galaxy S8 (G950F)
  2. Samsung Galaxy S8+ (G955F)

Samsung Galaxy S8 (G950F)

  • अगर आप SD कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है, तो आप apply update from SD card पर क्लिक करना है।
  • Apply update from SD card पर जाने के लिए आप volume Key का इस्तेमाल करे।
  • इसके बाद में आपको update.zip फाइल को सेलेक्ट करना है और power key प्रेस करना है।
  • अगर आपके पास SD Card नही है तो आप Apply update from ADB पर क्लिक करे।
  • इसके बाद में आपको कंप्यूटर से Window + R press करना है।
  • इसके बाद में आपको adb sideload command prompt मे लिखना है और इसके बाद में आपको <path to file update.zip> का पाथ देना है।

Samsung Galaxy S8+ (G955F)

  • अगर आप SD कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है, तो आप Apply update from SD card पर क्लिक करना है।
  • Apply update from SD card पर जाने के लिए आप volume Key का इस्तेमाल करे।
  • इसके बाद में आपको G955F AQL5 to ZRA5.zip फाइल को सेलेक्ट करना है और power key प्रेस करना है।
  • इसके बाद में आपको दोबारा से यही प्रोसेस करना है जिसमे आपको G955F ZRA5 to CRAP.zip फाइल सेलेक्ट करना है।
  • अगर आपके पास SD Card नही है तो आप Apply update from ADB पर क्लिक करे।
  • इसके बाद में आपको कंप्यूटर से Window + R press करना है।
  • इसके बाद में आपको adb sideload command prompt मे लिखना है और इसके बाद में आपको <path to file G955F AQL5 to ZRA5.zip> का पाथ देना है।
  • इसके बाद में दोबारा से आपको यही प्रोसेस से फॉलो करना है, और <path to file G955F ZRA5 to CRAP.zip>   करके पाथ सलेक्ट करके अपडेट करना है।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Conclusion

  • तो इस प्रकार आप अपने मोबाइल में Android Oreo इनस्टॉल कर सकते है।
  • अगर आपको इसके बीच में कोई भी परेशानी होती है।
  • तो आप नीचे दिए गए comment box में अपनी प्रॉब्लम लिख सकते है।

इसे भी पढ़े – Aadhar Card का Status कैसे चेक करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *