आज हम आपको बताएँगे कि Scanner क्या है और इसका Use क्या है? या फिर इसका use कहाँ किया जाता है. अभी तक आपने शायद ये तो सुना होगा कि Printer और Scanner होते हैं, लेकिन शायद आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी न हो तो आज के इस article मे हम आपको बताएँगे कि Scanner क्या है और इसके कितने प्रकार है.
जिस तरीके से आपको पता ही है, आज के युग मे Document की बजाय Technology का
ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से Technology मे बहुत ही अच्छे और बढ़िया
सुधार आ रहे हैं जिसमे से एक example Scanner भी है जो आज के समय मे सबसे ज्यादा use हो रहा है.
Scanner क्या है?
Scanner एक input Device है, जिसका मतलब है कि इससे हम input कर सकते हैं. अगर आपको कोई भी हार्ड कॉपी की picture, photo, text etc. को Computer मे save करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Scanner की मदद लेनी पड़ती है क्योंकि अगर हमे Computer में से किसी भी Document को use करना होता है तो हम उसकी हार्ड कॉपी या print निकाल लेते हैं. लेकिन अगर आपको hard Copy की फोटो को computer मे save करना है तो आपको Scanner की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से हम कोई भी document को बिल्कुल same स्कैन कर के save कर सकते हैं.
जिस तरीके से हम printer का इस्तेमाल प्रिंट निकालने के लिए करते हैं जिससे हम black, white या फिर colorful प्रिंट निकलते हैं, उसी तरीके से हम Scanner की मदद से भी बहुत ही आसानी से black, white और colourful किसी भी document को स्कैन कर के computer मे save कर सकते हैं.
कई बार हमारे पास बहुत ही पुरानी photo होती है, जो black & white होती है, क्योंकि पुराने समय मे फोटो black & white होती थी, लेकिन अब आप ये चाहते हो कि उस फोटो को colourful बनाना है तो भी आप scanner की मदद से कर सकते हैं. अगर आप उस फोटो का size छोटा या बड़ा करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं, अगर आप फोटो को crop करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं.
अगर आप सोच रहे हो कि ये कैसे होगा तो हम बता देते हैं, कि स्कैन की गई फोटो को आप किसी भी browser ( software) में open कर के उसमे editing कर सकते हैं, जैसे Adobe Photoshop, Coreldraw, Microsoft Office etc. इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से black & white फोटो को colourful बना सकते हैं.
Scanner के प्रकार
ऊपर हमने आपको स्कैनर के बारे में बताया है की स्कैनर क्या होते है
और यह किस प्रकार काम में लिए जा सकते है. अब हम आपको स्कैनर के प्रकार के बारे में बताएँगे.
Flatbed Scanner
Flatbed सबसे ज्यादा use होने वाला Scanner है और इसको हम Desktop स्कैनर भी कहते हैं.
Sheet Fad Scanner
इस Scanner मे जब document डालते हैं तो इसका हेड गतिहीन हो जाता है
इसलिए हम कह सकते हैं कि ये fad स्कैनर के ही तरह use होता है.
Handheld Scanner
इस स्कैनर मे जब document डालते हैं तो यह document को खुद नहीं खींचता है
इसलिए इसमे बेल्ट का इस्तेमाल नहीं होता है तो normal सी बात है
कि आपको खुद सहारा देना पड़ता है. लेकिन इसका एक benefit है
कि इसमे टेक्स्ट को बहुत ही clear स्कैन करता है.
Drum Scanner
Drum Scanner का ज़्यादातर use प्रकाशन कंपनी इस्तेमाल करती है इस स्कैनर का benefit ये है
कि इसमे किसी भी image की छोटी से छोटी डीटेल को भी अद्भुत तरीके से दिखाता है
मतलब बहुत ही clear show करता है इसलिए इस scanner का भी बहुत ही ज्यादा use हो रहा है.
Conclusion
इस प्रकार हमारे पास बहुत से scanner होते हैं, जिसके मदद से हम कोई भी document को बहुत ही आसानी से स्कैन कर सकते हैं और उसमे editing भी कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल समझ मे आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – केले खाने के फायदे और नुकसान | Banana: Benefits & Side Effects
sir docoment ko scan karne se kya profit hai online form apply ke time photo signature kyu scan karte hai ?
good