Search Engine पर अपनी Website Verify कैसे करें

Search Engine पर अपनी Website Verify कैसे करें

आज इस आर्टिकल में हम आपको Search Engine पर अपनी Website Verify कैसे करें के बारे में बताएंगे।

  • अगर आप चाहते हैं कि आपकी Website का Traffic बढ़े तो आपको अपनी Website को Verify करना पड़ेगा।
  • इसके लिए आपको सभी Search Engine मे इसके Site Map Submit करने पड़ेंगे जिससे सभी Search Engine को आपकी Website के बारे मे पता चल जाता है और आपकी Website के Webpages के Content को देख कर आपकी Posts Search Engine मे Show करने लगता है।

Search Engine पर अपनी Website Verify कैसे करें

Search Engine पर अपनी Website Submit करना क्यों जरुरी है?

अगर आप Search Engine पर अपनी वेबसाइट सबमिट करते है तो इसकी मदद से Search Engine के Crawler आपकी website के सभी links को इंडेक्स कर लेता है।

जब भी कोई नयी वेबसाइट बना कर online launch करते है तो आपको वेबसाइट अपने आप कभी भी search Engine पर नहीं आती है। क्योंकि Crawler हमेशा links को फॉलो करते है।

इस प्रोसेस में काफी time लगता है।अगर आपको वेबसाइट का कहीं पर भी या किसी भी webpage पर लिंक नहीं है तो आपकी वेबसाइट कई महीनों तक search engine में शो नहीं होगी।

इसी के solution के लिए Advise दी जाती है की Webmaster अपनी वेबसाइट को Search Engine में submit करें ताकि आपके वेबसाइट के सभी Links को आसानी से Index किया जा सके।

इसका Experiment हमने हमारी एक Hindi Dictionary Website wordkosh.com पर try किया था।

Website Submission की मदद से इस वेबसाइट के लगभग सभी links सिर्फ 1 घंटें में ही Search Engine पर show होने शुरू हो गए थे।

Google Search Engine में Website को कैसे Verify करें?

  • सबसे पहले Google Search console पर जाना है और अपने Google Account में GMail Account को Log In करें।
  • उसके बाद आपके सामने Add a property का option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

    add property to google search console
    add property to google search console

  • जिसके अंदर आपको एक Box दिखाई देगा जिसमे आपको उस Website का Url डालना है जिसे आप Verify करना चाहते हैं।

    Property type in google search console
    Property type in google search console

  • उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी Website को verify करना है जिसके लिए आपको कई option दिखाई देंगे जैसे Recommend और Alternate है।

    website ownership verification method
    website ownership verification method

  • जिसमे से आपको Alternate Method पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Html Tag पर क्लिक करना है और जो भी Code आपको दिखाई देता है उसे Copy करना है।

    HTML Tag search engine console
    HTML Tag search engine console

  • अब आपको आपकी Website के Editor मे जाना है और Head tag के नीचे Code को Paste कर देना है।
  • अब आपको File को Save करना है।
  • उसके बाद Google Search Console मे आना है और यहाँ से Website को Verify करना है।

    Ownership auto verified
    Ownership auto verified

  • अब आपकी Website Successfully Verify हो जाएगी।

Search Console में Website Submit करने के फायदे

  • यह आपके वेबसाइट के On Page SEO के लिए काफी मददगार होता है।
  • इससे आप अपने website Impression और Position को चेक कर सकते है।
  • यह आपके वेबसाइट में Web, Image और Video सर्च के बारे में काफी information provide करवाता है।
  • इससे आप अपने वेबसाइट के Top Pages के बारे में जान सकते है।
  • Search Console की मदद से आप अपने वेबसाइट के Backlinks और Backlinks Anchor Text के बारे में भी जान सकते है।

Final Words

  • तो ये कुछ स्टेप्स है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट को Search Engine में submit कर सकते है।
  • अगर आपको कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।

इसे भी पढ़े – SEO के लिए Design और Layout

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *