SEO Meta Tags क्या है और इसके कैसे Use करें?

SEO Meta Tags क्या है और इसके कैसे Use करें?

आज इस आर्टिकल में हम आपको SEO Meta Tags क्या है और इसके कैसे Use करें? के बारे में बताएंगे

  • अगर आप किसी Website पर काम करते हैं तो आपको तो पता ही होगा कि हमारी Website का Traffic
    बढ़ाना इतना आसान नहीं है।
  • लेकिन ये बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर आप चाहते हैं कि आपकी Website का Traffic बढ़े तो इसके लिए
    आपको SEO के सभी Optimization करने पड़ेंगे और उन्ही मे से SEO Meta Tags है।

SEO Meta Tags क्या है और इसके कैसे Use करें?

On Page SEO का तो आपको पता ही होगा जिसमे हम अपने Exiting Content और Page पर अपनी तरफ से पूरा optimization करते हैं जिसमे सभी प्रकार की Density को Optimize करते हैं जैसे Out Linking, Internal Linking, Heading Tags, Formatting, Media का use, Meta Title और Meta Description भी होती है जिसमे से आज हम आपको last के दो Option Meta Tag और Meta Description के बारे मे बताएँगे।

SEO Meta Tags क्या है? – What is Meta Tags in Hindi?

Meta Tag एक Snippets Text होता है जो Webpage के Content के बारे मे Search Engine को पूरी Information देता है।

जब आप अपने Webpage को Open करोगे तो आपको ये दिखाई नहीं देगा इस लिए आपको webpage
पर Right Click करके View Page Source पर क्लिक करना है।

SEO Meta Tags in Hindi

ये HTML Code होते हैं जो page के Head Section में डाले जाते हैं। जब भी हम google Engine पर कुछ भी search करते हैं तो हमे कुछ Blue Color मे Content दिखाई देता है उसे हम Meta Title कहते हैं।

इनको आप WordPress में Yoast Plugin की मदद से सेट कर सकते है।

Meta Description क्या है? – What Is Meta Description in Hindi?

यह भी एक तरह का tag होता है जो जब कोई search Engine में सर्च करता है और आपके पेज का 150 से 160 Character का कंटेंट दिखता है उसी को हम Meta Description कहते है।

SEO Title or Description

अगर आप अपने Content को Meta Description देते हैं तो आप Easily अपने Website का Traffic Gain कर सकते हैं. अगर आपका Content और Meta Title बहुत ही अच्छा है और आप सोचते हैं कि इसकी Meta Description न डालें तो आप गलत सोच रहे।

क्योंकि अगर आप अपने Webpages मे Description नहीं डालते हैं तो Google ये चीज़ Note कर लेता है और उसी वजह से हो सकता है कि आपकी Website 1st Page पर Show ना हो तो हम तो आपको Advise देंगे कि आप अपनी post मे Meta Description जरूर डालें।

क्या Meta Tags SEO में मदद करते है?

हाँ, ये tags आपको SEO ranking improve करने में मदद करते है लेकिन सभी tag SEO को affect नहीं करते है.

SEO के लिए सबसे ज्यादा सिर्फ 4 meta tags का इस्तेमाल ज्यादातर किया जाता है.
इन tags का इस्तेमाल करके आप Organic Traffic को बढ़ा सकते है.

  • Meta Keywords Attribute
  • Title Tag
  • Meta Description Attribute
  • Robots Attribute

Meta Keywords Attribute

यह एक Meta Tag का example है जिसका इस्तेमाल अब ज्यादा नहीं किया जाता लेकिन कहीं न कहीं अभी भी यह आपके SEO ranking को काफी effect करता है।

इस तरह के meta में आपको आपके content से related keywords को add करना होता है। अगर आप इस tags में keyword stuffing या फिर unrelated Keyword का इस्तेमाल करते है तो Search Engine में आपकी Ranking को effect करता है।

Title Tag

यह सबसे जरुरी Tag होता है जो आपके search ranking और आपके Conversion Rate पर काफी इफ़ेक्ट डालता है।

Title Tag आपकी वेबसाइट पर Organic Search लाने के साथ साथ आपके Position को भी improve करने में help करता है।

Meta Description Attribute

यह भी बहुत ही useful meta tag है जो आपके search engine के साथ साथ Searcher को भी आपके page
के बारे में एक Brief Overview देता है।

Meta Robots Attribute

यह एक important Meta Tag है जिसमें अगर कुछ भी गलत लिख दिया जाए तो आपको वेबसाइट search Engine में नहीं आएगी। यह दो प्रकार के होते है।

  • index/noindex
  • follow/nofollow

index/noindex

अगर आप robots meta tags में index इस्तेमाल करते है तो search engine आपकी webpage को SERP में ले आता है और अगर आप noindex इस्तेमाल करते है तो यह आपके webpage को SERP में नहीं दिखाता है।

follow/nofollow

अगर आप किसी लिंक में follow का इस्तेमाल करते है तो इसका मतलब होता है की उस लिंक पर आपका trust है
और आप उसे अपने Link Juice से उसकी Trustworthy होने का दावा करते है।

अगर आप nofollow का इस्तेमाल करते है तो इसका मतलब है की आप अपने visitor को दुसरे pages को
चेक करने को तो कहते है लेकिन उनको Trustworthy होने का दावा नहीं करते है।

Final Words

अपने webpage पर Meta Tags का इस्तेमाल करना उतना ही जरुरी है जितना की आपका एक great Content लिखना होता है. अगर आप बिना सोचे समझे इन Meta Tags का इस्तेमाल करते है तो आपके traffic के साथ साथ आपकी
ranking भी कम हो सकती है।

आशा करते है की आपको आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा।अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है
तो आप कमेंट बॉक्स में comment जरुर करें।

अपने दोस्तों के साथ share करके उन्हें भी इस जानकारी के बारे में बताएं ताकि आप और आपके दोस्त
अपने website की ranking को कम होने से बचा सके।

इसे भी पढ़े – SEO Optimized Keywords क्या है? और इसके Benefit

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *