WordPress में Yoast SEO Plugin Setup कैसे करें?

Wordpress में Yoast SEO Plugin Setup कैसे करें?

आज हम आपको बताएँगे कि WordPress में Yoast SEO Plugin Setup कैसे करें?
अभी तक हमने आपको बताया था कि WordPress क्या है और WordPress Plugins को Install कैसे करें.
लेकिन आपको भी पता है कि अगर आप WordPress का use करना चाहते हैं
तो आपको इसका Setup करना पड़ेगा.

Blogging मे सबसे मशहूर WordPress है
जो एक शक्तिशाली और Website Content Management System Tool है
जिसकी मदद से आज लाखों Blog और Website बनाए जा रहें हैं
क्योंकि अगर आप अपने किए गए काम को Internet पर save करना चाहते हैं
तो आपको इसके लिए WordPress का use करना पड़ेगा लेकिन
इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स का पता होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है
जैसे Yoast, Sitemap, Plugins और Injection Setup etc.
आज हम आपको Yoast Seo Plugins setup के बारे मे बताएंगे.

WordPress मे Yoast SEO Plugin Setup कैसे करें?

वैसे हमने आपको पीछे Seo के बारे मे तो बताया ही था लेकिन अब हम बात कर रहें हैं Yoast Seo Plugins को जो आज के समय मे बहुत ही ज्यादा Famous है और सबसे ज्यादा होने वाला है. अगर आप अपने WordPress मे Yoast Seo Plugins का Setup करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा जिसके बारे मे हम आपको नीचे बता रहे हैं. Plugin kaise Install kare?

Yoast SEO Plugin

Wordpress में Yoast SEO Plugin Setup कैसे करें?
WordPress में Yoast SEO Plugin Setup कैसे करें?

General

  • सबसे पहले आपको इसके लिए Yoast Plugins को install करना है और उसके बाद आपको इसके left sidebar मे SEO का option दिखाई देगा तो आपको इस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने इसका Dashboard दिखाई देगा और आपको इसमे भी कोई change नहीं करना है लेकिन उसके बाद आपको एक Option दिखाई देगा जिसका नाम है Your Info. आपको इस पर क्लिक करना है.
  • इस जिस तरह नाम से ही show कर रहा है कि इसके अंदर आपको अपनी Information डालनी हाई जिसके अंदर आपको बताना है कि आपकी Website का नाम क्या है. Alternative नाम (जो भी आप डालना चाहते हैं ), Company और Person का नाम डालना है.
  • उसके बाद आपको simple save पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने Webmaster Tool का option मिलेगा जिसमे आपको bing webmaster tool, google search console और Yandex webmaster Tools का Option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर के Verify करना है.
  • इसके अंदर आपको एक code मिलेगा तो आपको इसको paste कर देना है और save पर क्लिक करना है.

 Title & Meta Features

जिस तरह नाम से ही show कर रहा है कि आपको इसके अंदर title डालना है तो आपको इसके अंदर title, discription डालना है जो आप engine search मे दिखाना चाहते हो. इसके अंदर आपको बहुत ही अच्छे-अच्छे Features मिलेंगे जो आप front page पर अपनी site के through दिखाना चाहते हैं जैसे : –

  • General
  • Homepage
  • Post Type
  • Taxonomies
  • Archives
  • Other

Social Features

जिस तरह ये नाम से ही बता रहा है कि इसके अंदर आपको Social के बारे मे डालना है जैसे Facebook, Twitter, Whatsapp etc. इससे Search Engine को ये पता चलेगा कि आपके Website या Blog से कौन सी Social Profile जुड़ी हुई है.

XML Sitemap Features

इस Features के अंदर आपको XML Sitemap enable करना है उसके बाद Google Search Console मे Sitemap को Submit करना है.

Final Words

इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से WordPress मे Yoast Seo Plugins Setup कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Alexa Rank क्या है और यह क्यों जरूरी है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *