SEO Optimized Keywords क्या है? और इसके Benefit

SEO Optimized Keywords क्या है? और इसके Benefit

आज इस आर्टिकल में हम आपको SEO Optimized Keywords क्या है? और इसके Benefit के बारे मे बताएंगे

  • किसी भी वेबसाइट को Search Engine के Optimize करने के लिए आपको सही keyword select करने की जरूरत पड़ती है।
  • अगर आप SEO Optimized Keywords के बारे में जानना चाहते है तो सबसे पहले आपको Keyword के बारे में पता होना जरुरी है।

SEO Optimized Keywords क्या है? और इसके Benefit

Keyword हमारी Website के Webpage के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण word है। अगर आप अपने Website के Webpages मे बहुत सारे Article लिख रहे हैं और उनमे अपना बहुत सारा समय भी दे रहे हैं लेकिन Suppose करो कि अगर वो Article कोई पढे ही न मतलब हमारे Article लिखने कोई Benefit ही नहीं होगा।

SEO Optimized Keywords क्या है?
SEO Optimized Keywords क्या है?

तो अगर आप चाहते हैं कि आपके बनाए गए Post को सभी पढे तो आपको visitor के द्वारा search किये जा रहे word से अपने Post को बनाना होगा।

जैसे की मान लेते है आप किसी ‘tour and travels’ पर कोई आर्टिकल लिख रहे है तो आपके keyword ‘best tours and travels’, ‘holiday packages’, ‘honeymoon packages’ हो सकते है।

अगर आपने Keyword डाल भी रखा है लेकिन फिर भी आपका Article 1st page पर नहीं आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपका Keyword SEO के According नहीं है।

Keyword Optimization क्या होता है? – Keyword Optimization in SEO Hindi

आपको पता लग गया की Keyword क्या होता है।अब हम बात करते है की आखिर Keyword Optimization क्या है।

आसान शब्दों में कहें तो यह एक प्रोसेस है जिसकी मदद से हम सही keyword को find करके अपने website की rank को Increase कर सकते है।

Webpage के Keywords को कैसे Optimize करें? – SEO Keyword Optimization Guide Hindi

हमारे लिए सबसे पहले Keyword को optimize करना बहुत जरुरी है. इसके लिए कुछ एक factor है जिसे हमें ध्यान में रख कर अपने Keyword को optimize करना चाहिए।

Keyword Popularity

जब हम कोई आर्टिकल लिखें या webpage बनाये तो हमें उस Keyword को target करना है जिस पर काफी मात्रा में Organic Traffic आता हो जिससे आप किसी भी webpage को आसानी से रैंक करवा सकते है।

इसके लिए आपको चीजों का ध्यान रखना होगा. पहला Most Popular Keyword को Target करें और दूसरा competitive keywords को कम से कम इस्तेमाल करें।

Target Most Popular Keyword

जब भी हम कोई आर्टिकल लिखें तो यह जरुर ध्यान रखे की उसमें इस्तेमाल किये जाने वाला Keyword काफी search होना चाहिए. जैसे example के तौर पर stock market जिसके monthly search करीबन 1.2 million है।

Target Less competitive keywords

जैसे आपके पास keyword है, और इसकी popularity भी अच्छी है अब आपको दूसरी चीज चेक करनी है की उसकी SEO Difficulty ( SD ) कितनी है।अगर इसके value ज्यादा है तो इसमें नई वेबसाइट को रैंक करवाने या 1st में लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

जिनकी वेबसाइट की रैंक काफी ज्यादा है अगर उन्होंने इस keyword का इस्तेमाल किया हुआ है और उनके उस webpage के काफी backlink है तो आपको इस तरह के Keyword को सेलेक्ट नहीं करना है।

इस तरह के Keyword को Rank करवाने के लिए आप Keyword Modifier और Long Tail Keywords का इस्तेमाल कर सकते है. जैसे Best Stock Market Tips 2020.

Keyword Relevance

अपने webpage पर Relevant keyword का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है. जैसे मान लें आप Stock Market के बारे में कोई Webpage बना रहे है और आप इसमें कुछ Irreverent Keyword या topic का इस्तेमाल करते है जो उस आर्टिकल के सही मायने को Reflect नहीं करता है तो search engine और customer पर इसका bad impact पड़ता है।

Keyword Intent

आपको keyword को जानना बहुत जरुरी है. Keyword से आपको पता लगता है की Searcher आखिर क्या खोज रहा है।

क्या वे किसी इनफार्मेशन को चेक करना चाहते है या फिर कुछ खरीदना चाहते है या कोई solution देख रहे है।

Search Queries यानी Keyword को इन्ही तीन भागों में बाँटा गया है।

  • Navigational
  • Informational
  • Transactional

Navigational Keyword

इस तरह के keyword जो किसी ख़ास Domain Name पर जाने के लिए लिखे जाते है जैसे Facebook, Youtube etc. यह किसी company का या brand का नाम भी हो सकता है।

Informational Keyword

ऐसे keyword जो किसी information की तरफ इशारा करते होने जैसे How to invest in Stock Market?, What is Today?, How to download WordPress Theme? etc. इस तरह के question या solution जानने वाले keyword को हम Informational Keyword कहते है।

Transactional Keyword

इस तरह के Keyword ज्यादातर उन searcher की तरफ इशारा करते है जो कुछ खरीदना चाहते है।
जैसे dell Laptop Buy, Samsung S10 buy online, etc.

Keyword Optimization Checklist Hindi 2020

  • Page के Title में primary keyword होना चाहिए।
  • जितना हो सके Page के Title में आपका primary keyword शुरुवात में होना चाहिए।
  • कम से कम एक Subheading के अंदर आपके Primary Keyword को इस्तेमाल करें।
  • आपके body copy के पहले पैराग्राफ में आपका Primary Keyword होना जरुरी है।
  • Content की length 500 से 10,000 वर्ड के बीच होनी चाहिए।
  • Content में Primary Keyword की Keyword Density 1% से लेकर 3% तक होनी चाहिए।
  • आपके content के लास्ट में या उसके उपर के पैराग्राफ में आपका primary keyword होना चाहिए।
  • हर secondary keyword कम से कम एक बार अपने content में जरुर डालें।
  • Content में semantic ( related ) search phrases का इस्तेमाल करें।
  • Permalink में अपने Primary Keyword का इस्तेमाल करें।
  • Permalink की लिमिट 128 Character होनी चाहिए।
  • Meta title में primary keyword होना चहिये।
  • Meta title के शुरुवात में primary keyword होना चहिये।
  • हमेशा Meta title Unique होनी चाहिए।
  • Meta Title 50 से 60 Characters का होना चाहिए।
  • एक पेज के लिए सिर्फ एक ही Meta Title tag होना चाहिए।
  • Meta Description में भी आपको Primary Keyword का इस्तेमाल करना है।
  • आपका Primary Keyword आपके Meta Description के शुरुवात में होना चाहिए।
  • Meta Description की length 150 से 160 characters का होना चाहिए।
  • आपके Content में कम से कम एक image होनी चाहिए।
  • आपका Primary Keyword आपके Image के Alt tag में होना चाहिए।
  • आपके Image का filename आपका Primary Keyword होना चाहिए।
  • अपने Webpage में अपने वेबसाइट के दुसरे webpage को लिंक करना चाहिए जो आपके टॉपिक या फिर Primary Keyword से Related हो।
  • आपकी Webpage में Outbound Link भी add करने चाहिए जिसमें आपके content से related Information हो।

SEO Keyword Optimization के Benefits

Website पर organic Traffic लाने के लिए सबसे जरूरी चीज़ क्या है तो वो है Keyword.

क्योंकि ये Website पर organic Traffic लाने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है और अगर ये सही नहीं होते तो बहुत सारे Website के owner अपनी Website को बहुत ही कम समय मे close कर देते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आपकी Website के Keywords SEO के According हो।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी Website का traffic बढ़े तो उसके लिए आपके Webpage मे सही Keywords का
इस्तेमाल करना चाहिए।

आपने कई बार सुना होगा कि हम बोलते हैं कि हमारा SEO Friendly होना चाहिए लेकिन अगर आपके
Webpage का Keyword अच्छा नहीं होता है तो आपके site पर Visitor नहीं आएंगे।

अगर आप Keyword का use करते हैं तो आपको आपकी Post से Related बहुत सारे Words मिल जाएंगे
जिससे आपकी काफी Knowledge बढ़ेगी।

अगर आप किसी से Competition कर रहे हो और चाहते हो कि उनसे ज्यादा आपकी Website Front Page पर आए तो Optimization Keyword के मदद से आप अपनी Website के Webpages को 1st Page पर Rank करवा सकते हैं।

आप अपने Webpages या Posts मे Optimization keyword को use करेंगे तो आपकी Website पर
बहुत सारे Comment और Share मिलेंगे।

Final Words

इस प्रकार आपको Keyword in SEO Hindi समझ में आ गए होंगे लेकिन ध्यान रखना कि ये हमारी Website केलिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – भुना जीरा खाने के फायदे और नुकसान

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *