आजकल आप अपने Voter Card को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. अगर आपने अपना voter ID Card अप्लाई किया हुआ है और आप अपनी application का Status चेक करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. अगर आप नया Voter ID Card बनवाना चाहते है तो हमारा Voter ID Card ऑनलाइन कैसे बनवाए? आर्टिकल चेक कर सकते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Voter ID Card ऑनलाइन Application Track कैसे करें?
Voter ID Card ऑनलाइन Application Track कैसे करें?
- सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल(National Voter Service Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. Link
- इसके बाद में आपको Track application status पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद में आपको Enter reference id में अपनी reference id डालनी है.
- इसके बाद में आपको Track Status पर क्लिक करना है.
- इस तरह से आप अपने Voter ID Card ऑनलाइन Application Track कर सकते है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Voter ID card का Status ऑनलाइन कैसे चेक करना होता है इसके बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी हमसें पूछ सकते है.
TRACK KARNE KE LIYE REFRANCE NO KAHA SE LAYE
aapke mobile par registration ke baad ke msg aaya hoga… usme tracking number hoga jisse aap application ko track kar sakte hai