WordPress क्या है?

Wordpress क्या है?
Wordpress क्या है?

आज हम आपको बताएँगे कि WordPress क्या है?
अभी तक आपने शायद इसका नाम तो सुना होगा लेकिन शायद आपको
इसके बारे मे पूरी detail का पता नहीं होगा लेकिन अगर आपने इसका नाम भी नहीं सुना है
तो don,t worry हम आपको आज इस post के बारे मे detail से बताएँगे कि WordPress क्या है?

Wordpress क्या है?
WordPress क्या है?

WordPress क्या है? What is WordPress in Hindi?

WordPress एक ऐसा Platform है जो बहुत ही ज्यादा famous है जिसे लगभग
वो सारे इंसान use करते हैं जो Bloggers हैं. मतलब जिनकी Website है.

यह एक Paid Plateform है लेकिन इसके अलावा एक Free of Cost Plateform भी है
जो बिलकुल free है जिसे ज़्यादातर New Bloggers use करते हैं
लेकिन इसके अंदर हमे बहुत ही कम Features मिलते हैं,
इसलिए ज़्यादातर Bloggers तो WordPress ही use करते हैं
लेकिन अगर कोई भी New Bloggers को इसके बारे मे डीटेल से पता नहीं होता है
तो इसलिए हम आज इसके बारे मे पूरी जानकारी बताएँगे
अगर आप भी इसके बारे मे Information लेना चाहते हैं तो आपको हमारा ये पूरा Article पढना पड़ेगा.

WordPress पर Blogging

WordPress  एक CMS की श्रेणी मे आता है, मतलब एक ऐसा Plateform है
जिसमे हमे Content और Management खुद से नहीं करना पड़ता है इसके अंदर हमे Theme और  Template बने बनाए मिलते हैं. जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि इसके अलावा भी हमारे पास एक और Plateform है जिसका नाम Blogger.Com है ये बिलकुल फ्री Plateform है जिस पर हम बहुत ही आसानी से Blog बना सकते हैं.

WordPress में Blog कैसे बनाये?

अगर आपके mind मे ये Question है कि WordPress फ्री Plateform है या नहीं तो हम आपको बता देते हैं कि WordPress दो तरीकों से काम करता है.

  • WordPress.Com
  • WordPress.Org

अगर आप Domain और Hosting का use नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए WordPress.Com best है.

WordPress.Com

WordPress.Com के अंदर आपको कोई भी Tansion नहीं है क्योंकि इसके अंदर ना ही तो Hosting है और ना ही Server को पैसे देने है ये आपके लिए बिलकुल फ्री साइट है लेकिन जिस तरह आपको पता है कि अगर इसके कुछ बेनिफ़िट है तो कुछ इसमे Disadventage भी है जैसे : –

  • अगर आपके पास Domain है तो वह Default WordPress.com से जुड़ा रहेगा.
  • इसके अंदर आप कोई भी अलग से Theme use नहीं कर सकेंगे जिससे आपके Blog को आप अच्छा look नहीं दे पाएंगे.
  • इसके अंदर आप कोई भी Plugins का use नहीं कर पाएंगे.

WordPress.Org

जब आप कोई भी DOmain Name खरीदते हैं और Web Hosting Server ले कर
उस पर WordPress Install करते हैं तो फिर ये WordPress.org पर काम करता है. इसके लिए आप अपना Top Level Domain को आप कम से कम एक साल के लिए use कर सकते हैं और उसके बाद उसे हर साल Renew कर सकते हैं.

WordPress की History

WordPress 27th May,2003 को Matt Mullenweg और Mike Little ने लॉंच किया
था. WordPress को October
2009 मे Open Source के नाम से declare किया गया था.

WordPress एक PHP और MYSQL से बनी हुई open source CMS है. WordPress को एक Web Host मे install किया जाता है जिससे कि आप बहुत सारी Photo, Document और Link को अपनी ही Website पर डाल कर एक ही जगह पर save कर सकते हैं. जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि इसके भी दो version होते हैं जिसमे अगर हम बात करते हैं कि सबसे ज्यादा use होने वाला कौन सा है तो हम आपको बता देते हैं कि सबसे ज्यादा WordPress.Org का use किया जाता है क्योंकि WordPress पर बहुत ही आसानी से Content को लिखा जाता है और बहुत ही आसानी से Post को Publish कर सकते हैं तो हम कह सकते हैं कि WordPress बहुत ही अच्छा Plateform है जिसके अंदर हम अपने Article को save कर सकते हैं.

Final Words

हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – अपने Domain Name को Hosting से कैसे जोड़े?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *