WordPress Plugins को Install कैसे करे?

Wordpress क्या है?
Wordpress क्या है?

आज हम आपको बताएँगे कि WordPress Setup कैसे करें अभी तक हमने आपको बताया था
कि WordPress क्या है लेकिन आपको शायद WordPress के बारे मे तो पता चल गया है
लेकिन अभी ये भी तो जरूरी है न कि आपको ये भी पता होना चाहिए कि WordPress  को Setup कैसे करें.

Wordpress क्या है?
WordPress क्या है?

अगर आप नए Bloggers हैं तो नॉर्मल सी बात है कि आपको इसमे एक बार तो थोड़ी सी
Problem आएगी तो don,t worry हम आपको इसका solution भी बताएँगे.

अगर आपको कोई नया Features add करना है तो आप Generally एक developer को hire करेंगे
जो आपसे इसके लिए पैसे लेगा लेकिन अगर हम बात करें WordPress Plugins की
तो ये आपका वही काम फ्री मे करता है. इस प्रकार आज हम आपको detail से बताएँगे
कि आप इसके अंदर WordPress का Setup कैसे करेंगे अगर आप भी इसके बारे मे
पूरी Information लेना चाहते हैं तो आपको हमारा ये Artical पढ़ना पड़ेगा.

How to Install a WordPress Plugins?

अगर आप WordPress को Install करना चाहते हैं तो आपके पास तीन तरीके हैं
जो बहुत ही अच्छे हैं तो हम आपको तीनों तरीके बताएँगे
इनमे से जो भी आपको आसान लगे आप वही use कर सकते हैं.

Cpanel से WP Plugin Install करे? – WordPress Plugins को Install कैसे करे?

सबसे पहले तो हम आपको बता देते हैं कि हर एक Server मे Cpanel नहीं होता है और खास करके Managed Hosting मे, तो आप वही पर Login करें.

  • जब आपके होस्ट लिंक पर करके लॉगिन करेंगे तो आपको कुछ Folders और Files दिखाई देंगे और ये सब WordPress के Blog ही है.
  • सबसे पहले आपको WordPress Content पर क्लिक करना है.
  • यहाँ आपको अपने Plugins की Zip File को upload करना है.
  • last मे आपको इसे Extract करना है इस प्रकार आपका Plugins install हो जाएगा.

WordPress Plugins को Dashboard से Install करे?

Wordpress Plugins को Dashboard से Install करे?
WordPress Plugins को Dashboard से Install करे?
  • जब आप WordPress पर जाएंगे तो आपको इसके Dashboard पर Plugins के नाम से Left side मे एक Section मिलेगा और जैसे ही आप उस पर जाएंगे तो आपको ” Add New ” का एक Link दिखाई देगा.
  • अब आपको इस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको Add Plugins के Page पर एक Search Box दिखाई देगा.
  • इसमे से आपको जो भी Plugins पसंद है उसे Search कर सकते हैं.
  • उसके बाद आपने जो भी select किया है.
  • इसके नीचे आपको Install now का option आएगा तो आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपका Plugins Install हो जाएगा.

Plugins को Download करके install करें – WordPress Plugins को Install कैसे करे?

  • इसके अंदर भी कुछ same ही Process है इसमे भी आपको WordPress पर जाना है.
  • अब आपको वहा Add Plugins का option आएगा और आपको यंहा पर ” Upload Plugins ” पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको ” If You have a  Plugin in a Zip Format,you may install it by uploading it here ” का massage दिखाई देगा.
  • इसके नीचे भी आपको Install Now का option दिखाई देगा तो आपको इसे यंहा से download करना है.

Final Words

इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से WordPress Plugins को install कर सकते हैं हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये Artical समझ मे आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – WordPress क्या है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *