25000 की कीमत में आने वाले फोन

25000 की कीमत में आने वाले फोन
25000 की कीमत में आने वाले फोन

नमस्कार दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिक्ल मे 25000 की कीमत में आने वाले फोन के बारे बताने की कोशिश करेगे।

  • भारत मे बहुत से ऐसे फोन है जो की 25000 के नीचे आते है पर आज हम आपको बस उन फोनों के बारे मे ही बताने की कोशिश करेगे  जो की हर तरफ से अच्छे हो।
  • ये फोन परफॉर्मेंस के साथ साथ कैमरा सॉफ्टवेर डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी मे भी बहतरीन है।
  • इन स्मार्ट फोन पर अभी हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे यह आपको कम कीमत में मिल जाएंगे।
  • यहां बताए गए स्मार्टफोन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले 5G फोन शामिल हैं।

1.ONEPLUS NORD CE 5G

यह फोन बहुत ही अच्छा फोन है। इसका वजन 170 ग्राम है यह फोन आपको दो वरियंट मे देखनों को मिलेगा 128 जीबी स्टोरेज 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज 12जीबी रैम| इसकी मोटाई 7.9 mm मिलीमीटर है।

फोन मे Octa core (2.2 Ghz, Dual core, Kryo 570  + 1.8 Ghz, Hexa Core, Kryo 570) प्रॉसेसर है। इस डिवाइस में Accelerometer, Electronic Compass, Gyroscope, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, Sensor Core सेंसर भी दिए गए हैं। इस फोन मे आपको 4500 mAh की बैटरी  देखनों को मिलती है।

यह फोन आपको तीन  बहुत ही सुंदर रंगो मे देखने को मिलता है जो की है बहामा ब्लू, व्हाइट और ग्रे मिरर| कैमेरों  की बात करे तो इस फोन के रियर मे आपको तीन कैमरे देखने को मिलते है जो की 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी, फ्रंट की बात करे तो हमे Oneplus Nord CE 5G मे 16एमपी का सेलफ़ी कैमरा देखने को मिल जाता है।

25000 की कीमत में आने वाले फोन
Screen Size 6.43″ (1080 x 2400)
Camera 64 + 8 + 2 | 16 MP
Battery 4500 mAh
RAM 8 GB
Operating System Android

2. IQOO Z5

इस फोन मे आपको 6.67 इंच, 1,080×2,400 पिक्सल की डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है| फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP कैमरा दिया गया है।

डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन मे 5000 MAH की बैटरी देखने को मिलते है| यह फोन भारत मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्लस प्रॉसेसर के सात लॉंच हुआ है| यह 5G फोन है।

इसका मुल्य 22,490 है| फोन मे आंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है| फोन मे ऑटो कुलिंग का फीचर है| गेम लवर के लिए यह एक पर्फेक्ट फोन है| फोन के साथ 44W का flash charger देखने को मिलता है|

Screen Size 6.67″ (1080 x 2400)
Camera 64 + 8 + 2 | 16 MP
Battery 5000 mAh
RAM 8 GB
Operating System Android

3. XIAOMI MI 11 LITE 

Mi 11 Lite 4G में 6.55 इंच की फुल HD+ 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले मिली है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन का वजन 157 ग्राम है।

फोन मे तीन कलर देखने को मिलते है जो की कुछ इस तरह है Vinyl Black, Jazz Blue और Tuscany Coral।फोन
आपको 6जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज मे देखने को मिलता है।

फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP कैमरा दिया गया है। यह फोन आपको 26,999 की कीमत मे मिल जाता है। फोन के साथ 33W का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है।

फोन मे 4250 mAh की बैटरी देखने को मिलती है। टाइप C चार्जिंग स्पॉट फोन को ओर भी एडवांस बना देता है।

Screen Size 6.67″ (1080 x 2400)
Camera 64 + 8 + 5 | 16 MP
RAM 6 GB
Battery 4250 माह
Operating System Android

4. REALME X7 MAX 

इस फोन में 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि सुपर AMOLED फुल स्क्रीन है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन मे 4500 mAh की बैटरी देखने को मिलती है।

फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP कैमरा दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन मे Octa core प्रॉसेसर है।

Nuxt.js क्या है और इसे कैसे सीखें?

फोन मे आंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे 8GB रैम व 12GB रैम के साथ दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो आपको दो विकल्प 128GB और 256GB विकल्प मिल रहे हैं। फोन मे 3.5 mm का औडियो जैक दिया है। फोन का वजन 179 ग्राम है।

Screen Size 6.43″ (1080 x 2400)
Camera 64 + 8 + 2 | 16 MP
RAM 12 GB
Battery 4500 mAh
Operating System Android

5. POCO X3 Pro 

यह एक गेमिंग फोन है, इसमे आपको 5160mAh की लॉन्ग लास्टिंंग बैटरी मिलते है जो की लंबे समये तक आपका साथ देती है। Poco X3 Pro फोन में आपको एक 6.67-इंच की FHD+ DotDisplay मिल रही है।

फोन मे आपको गोरीला ग्लास 6 की सुरक्षा देखने को मिलती है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिल रहा है।

फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। डिवाइस के फ्रंट पर 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Screen Size 6.67″ (1080 x 2400)
Camera 48 + 8 | 20 MP
RAM 8 GB
Battery 5160 mAh
Operating System Android

इसे भी पढ़े – OSI मॉडल क्या है? What is OSI Model?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *