Nuxt.js क्या है और इसे कैसे सीखें?

Nuxt.js क्या है और इसे कैसे सीखें?
Nuxt.js क्या है और इसे कैसे सीखें?

आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Nuxt.js क्या है और इसे कैसे सीखें? लेकिन इसको जानने से पहले आपको VueJS के बारे में जानना भी जरुरी है।

  • आज के दौर में टेक्नोलॉजी अपना पैर पसारती जा रही है और वहीँ कई कामों को आसान करने के लिए उन्हीं
    टेक्नोलॉजी को और बेहतर करके उनका एक और रूप बना दिया जाता है।
  • जिसको आप बिना किसी परेशानी और ज्यादा सेटअप किये इस्तेमाल कर सकते है।

Nuxt.js क्या है और इसे कैसे सीखें?

Nuxt.js क्या है और इसे कैसे सीखें?
Nuxt.js क्या है और इसे कैसे सीखें?

NuxtJS को सीखने से पहले आपको Vue JS सीखना जरुरी है क्योंकि यह फ्रेमवर्क VueJS based फ्रेमवर्क है।
Nuxt.js एक फ्री और ओपन सोर्स फ्रेमवर्क है जिससे आप High Performance वेबसाइट develop कर सकते है।

इस फ्रेमवर्क को Next.js से प्रेरित होकर बनाया गया है, इससे आप सभी तरह की वेबसाइट बना सकते है जैसे ecommerce, blog, personal, School Management System और भी कई तरह के प्रोजेक्ट बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको backend टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Data Warehouse क्या होता है और इसके फायदे

इसकी मदद से आप SPA यानी सिंगल पेज एप्लीकेशन जिसका मतलब है की एक बार आप इस प्रोजेक्ट को ओपन कर लेते है तो उसके बाद बिना पेज रिफ्रेश किये एक से दुसरे पेज पर jump कर सकते है जिससे user को साईट विजिट करने में कम से कम परेशानी होती है और Data usage भी कम रहता है।

Nuxt.js कैसे सीखें?

Nuxt.js सीखने से पहले आपको JS के Basic कंसेप्ट है जो आपको क्लियर होने चाहिए। अगर आपके जावास्क्रिप्ट के कंसेप्ट क्लियर नहीं है तो आपको Nuxt.js को सीखने में काफी परेशानी हो सकती है।

सबसे पहले आप जावास्क्रिप्ट के बेसिक कंसेप्ट को कंप्लीट कर ले और जावास्क्रिप्ट में Array or Object जैसे
कंसेप्ट को ध्यान से पढ़ें और उनको कैसे इस्तेमाल किया जाता है इसका भी सही ढंग से प्रैक्टिस करें।

जब आप जावास्क्रिप्ट के कंसेप्ट पढ़ लेते हैं तो उसके बाद में आपको पहले VueJS को सीखना होगा क्योंकि Nuxt.js VueJS
के ऊपर आधारित एक फ्रेमवर्क है।

अगर आपको VueJS के सभी कंसेप्ट क्लियर हो जाते हैं तो इसके बाद में आप आसानी से Nuxt.js पर move हो सकते हैं।

इसके साथ-साथ आपको VueRouter और VueX Store का भी इस्तेमाल करना है ताकि आप NuxtJS केअंदर
आसानी से इसको इस्तेमाल कर सकें।

Nuxt.js का इस्तेमाल कहां कहां किया जाएगा

इसका इस्तेमाल सिंगल पेज एप्लीकेशन बनाने के लिए कर सकते हैं. Nuxt.js इस्तेमाल करने के काफी फायदे हैं।

  •  इसकी मदद से आप कोई भी ब्लॉग बना सकते हैं।
  • किसी भी थर्ड पार्टी API का इस्तेमाल करके कोई एप्लीकेशन बना सकते है।
  • अपने खुद से बनाई API का इस्तेमाल इसमें कर सकते है।
  • WordPress की वेबसाइट की API से आप अपने blog को अपने हिसाब से तैयार कर सकते है।
  • E-commerce एप्लीकेशन बना सकते है।

हमने NuxtJS का इस्तेमाल करते हुए फोटो गैलरी, Blog, Custom Website, Portfolio Website,Third Party
API Consume वेबसाइट भी बनाई है।

आखिरी कुछ शब्द

Nuxt.js का इस्तेमाल इसलिए भी किया जाता है क्योंकि इसमें आपका प्रोजेक्ट मैनेज रहता है। अगर आपका प्रोजेक्ट काफी बड़ा है तो आप इसके लिए अपने प्रोजेक्ट को आसानी से मेहनत कर सकते हैं और इनके लिए इनके द्वारा दिया गया फोल्डर स्ट्रक्चर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसका इस्तेमाल करके आप अच्छी से अच्छी एप्लीकेशन
कम से कम Code करके भी लिख सकते हैं।

मैं आपको Nuxt.js का इस्तेमाल करके कम से कम 2 से 3 एप्लीकेशन को जरूर बनाने को कहूंगा जिससे कि आपको JS टेक्नोलॉजी में काफी मदद मिलेगी और आप किसी वेबसाइट को आसानी से और काफी जल्दी तैयार कर सकते हैं चाहे वह आप अपनी वेबसाइट बना रहे हो या फिर किसी क्लाइंट के लिए अपनी वेबसाइट बना रहे हो।

इसे भी पढ़े – Sample MLM (Multi-Level Marketing) Website Templates Code

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *