Computer में Screenshot कैसे लें?

Computer में Screenshot कैसे लें?

आज इस आर्टिकल मे हम आपको Computer में Screenshot कैसे लें? के बारे मे बताएंगे।

  • Screenshot के बहुत ही अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने screen को फोटो फॉर्मेट में save करके इसके बाद में इसे किसी के साथ शेयर कर सकते है या फिर किसी के साथ इसे शेयर कर सकते है।
  • यह फीचर मोबाइल में बहुत इस्तेमाल किया जाता है।
  • लेकिन अगर आप कंप्यूटर में भी इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कंप्यूटर में भी screenshot ले सकते है।
  • तो चलिए बात करते है Computer में Screenshot कैसे लें?

Read This -> Computer/Laptop में पासवर्ड कैसे सेट करें?

Computer में Screenshot कैसे लें?

अगर आप कंप्यूटर में screenshot लेना चाहते है तो आपके पास 2 तरीके है जिसकी मदद से आप कंप्यूटर में आसानी से screen को कैप्चर कर सकते है।

Computer में Screenshot कैसे लें?

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Print Screen बटन से screenshot कैसे लें

  • आपके keyboard पर आपको Print Scr
  • een या prt sc का एक बटन मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने screen को कैप्चर कर सकते है।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको उस सेक्शन या screen window पर जाना होगा जिसका screenshot आप लेना चाहते है।
  • इसके बाद में आपको Print Screen या prt sc के बटन को एक बार प्रेस करना है।
  • अब आपको इसे किसी इमेज editor में ओपन करना है।अगर आप इमेज editor इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो आप window paint को ओपन कर लें।
  • अब आपको डायरेक्ट Ctrl+V प्रेस करना है।
  • इसके बाद में आपके editor में आपका screenshot आ जाएगा और इसके बाद आप इसे एडिट करके या डायरेक्ट save कर सकते है।

Read This -> Pendrive के आइकॉन पर अपनी Photo कैसे सेट करें?

Snipping Tool से screenshot कैसे लें?

  • अगर आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो नहीं करना चाहते है तो आप Snipping Tool का इस्तेमाल करके भी screenshot ले सकते है।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको Window icon पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको Snipping Tool को ओपन करना है।
  • अब New बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको सिलेक्शन करना है और Save के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप Snipping Tool की मदद से भी screenshot ले सकते है।

Read This -> Computer Expert कैसे बने?

Final Word

  • तो अब आपको पता लग गया होगा की Computer mein screenshot kaise le, laptop mein prt sc button
    kis kaam aata hai, prt sc button kya kaam aata hai, print screen button kaise use kare,
    computer mein snipping tool ki madad se screenshot kaise le
    .
  • अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या फिर किस अन्य टॉपिक पर आपको हमारा आर्टिकल चाहिए।
  • तो आप निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स मे कमेंट करके बताएं।

इसे भी पढ़े – WWW क्या है और इसका आविष्कार किसने किया?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *