Ayurvedic NuskheHealth

आँखों का जाला दूर करने के लिए घरेलू उपाय

आज इस आर्टिकल में हम आपको आँखों का जाला दूर करने के लिए घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है. आँख का जाला के की वजह से आँख में लाली रहना, आँखों से कम दिखना, भ्रम होना, खुजली होना और आँखों से पानी आने जेसी समस्या हो सकती है. अगर आपको भी आँख के जालों की समस्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गए उपाय का इस्तेमाल कर सकते है.

रतौंधी दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे

आँखों का जाला दूर करने के लिए घरेलू उपाय

उपाय 1

  • मिश्री 10 ग्राम तथा लाहौरी नमक 5 ग्राम दोनों को महीन पीस छानकर आँखों में लगाएं।

उपाय 2

  • रोजाना रात को सोते समय सलाई द्वारा शुद्ध शहद आँखों में लगाएं।

उपाय 3

  • नीम के पुष्प छाया मेन सूखा लें।
  • फिर उसमें समभाग कलमी शोरा मिला पीसकर प्रतिदिन आँखों में लगाएं।

उपाय 4

  • 1/4 भाग बारीक पिसे आंवले को 4 भाग पानी में 2 घंटे तक उबाल-छानकर रख लें।
  • दिन में 3 बार यह पानी आँखों में डालें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close