X
    Categories: Tech

Google Adsense पर Account कैसे बनाए?

आज हम आपको बताएँगे Google Adsense पर Account कैसे बनाए? अभी तक हमने आपको बताया था कि Adsense से पैसे कैसे कमाए लेकिन आपको तो पता ही है कि अगर हम Adsense पर account नहीं बनाएँगे तो पैसे नहीं कमा सकते इसलिए जरूरी है कि हम सबसे पहले Adsense पर account बनाना सीखे और उसके बाद इससे पैसे कमाना.

Google Adsense पर Account कैसे बनाए?

Adsense की वजह से बहुत सारे इंसान घर पर बैठे कितना पैसा कमाते हैं.
वैसे तो बहुत सारी site है जो हमे ads से पैसे कमाने का मौका देती है
but Adsense सबसे बेस्ट site है जो हमे Ads दिखाने का पैसा देती है
तो आज हम आपको बताएँगे कि Adsense पर Account कैसे बनाए.

Adsense क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई?

Adsense एक Online Advertisement Company है, जिसकी शुरुआत Google ने 18 June, 2013 मे किया था जिसमे आप खुद से ads बना कर डाल सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए हमारे पास क्या-क्या होना चाहिए तो हम आपको बता देते हैं कि इसके लिए  आपका  Blogeer, Website या Youtube पर account होना जरूरी है.

इन तीनों मे से आप के पास एक Account भी है तो आप Adsense पर account बना सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखना कि आपके पास gmail id होना भी जरूरी है क्योंकि अगर आपके पास Gmail Id नहीं हुई तो आप Adsense पर account नहीं बना सकते है. इसलिए अगर आप Blogger है या Website पर कम करते हैं तो Gmail Id भी बना लेना और उसके बाद आप Adsense पर Account बना सकते हैं.

Adsense पर Account कैसे बनाए?

Adsense account बनाने के लिए एक बात का ध्यान रखना कि आप इसके अंदर कोई भी गलत information न दे क्योंकि ऐसा करने पर आपको in future problem हो सकती है इसलिए अपनी सही से detail दे.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Adsense.Com site पर जाना है और Sign Up Now पर click करना है.
  • उसके बाद आपको एक page दिखाई देगा जिसमे आपके सामने दो option आएंगे जिसमे से एक है Yes और दूसरा है Create or use Another Account है.
  • अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो simple yes पर क्लिक करें और Processed
    तो Google Account Sign in पर क्लिक करें.
  • लेकिन अगर आप किसी दूसरे या new Account से Adsense चाहते हैं तो No और Create
    New Google Account पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको अपने website या फिर Youtube का Url डालना पड़ेगा वो आपकी मर्जी है कि आप कौन सी site का url डालना चाहते हैं.
  • उसके बाद आपके सामने Continue का option आएगा और आपको इसी पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक window open होगी जिसमे आपको आपकी site के बारे मे कुछ पूछा जाएगा .
  • इसमें आपको बिलकुल सही information डालनी है क्योंकि आपके बताए गए address पर parcel आएगी जिसके अंदर आपके Account के Code आएंगे और आपको ये आपके account के verification के लिए डालने पड़ेंगे.
  • इस verification से आपका address verify हो जाएगा.
  • जब आपका address verify हो जाएगा तो आपके account मे पैसे आने start हो जाएंगे लेकिन
    इसके लिए आपको ads बना कर अपने वेबसाइट, या youtube चैनल के साथ attach करना होगा.
  • Welcome To Adsense Form मे आपको सबसे पहले आपको Country select करनी है और अपनी Country का Time Zone डालना है और आपको बता देते हैं कि India का Time Zone 5:30 है.
  • अब अपने Bussiness का option select करें जैसे Bussiness पर क्लिक कर दें.
  • अब अपना Company नाम लिखे और Company नाम से आपका Bank Account होना चाहिए.
  • उसके बाद अपना address यहाँ पर डालना है और वो भी बिलकुल सही address होना चाहिए.
  • इसके बाद City, State और Pin Code भरे. उसके बाद अपना नाम भरना है
    उसके बाद अपना mobile no. enter करना है लेकिन ध्यान रहे कि
    आपका Mobile No भी Verify होना जरूरी है, जो आप 12 No पर phone
    या message कर के पूछ सकते हैं वो आपको verification password दे देंगे
    और आपका phone No डालना है.
  • उसके बाद आप Adsense  Account किसके लिए बना रहे हो जैसे  Blog या Website
    या फिर Youtube के लिए इनमे से कोई भी select करें.
  • उसके बाद आपके सामने कुछ yes के option आएंगे और आपको उन पर क्लिक करना है
    उसके बाद submit पर क्लिक कर देना और इसके बाद दो- तीन दिन मे आपका
    अकाउंट approvel हो जाएगा इस तरह से आपका Adsense Account तैयार हो जाएगा.

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको
अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Google Adsense पर पैसे कैसे कमाए?