Tech

Google Analytics पर Account कैसे बनाए?

आज हम आपको बताएँगे कि Google Analytics पर Account कैसे बनाए? अभी तक हमने आपको बताया था कि Google Adsense क्या है और Bloggers पर Account कैसे बनाए क्योंकि अगर आप बिलकुल started से Website पर काम कर रहें हैं तो आपको पता होना जरूरी है कि Adsense क्या है और Analytics क्या है और इस पर account कैसे बनाए.

Google Analytics पर Account कैसे बनाए?
Google Analytics पर Account कैसे बनाए?

आपको तो पता ही है कि अगर आप site पर काम करते हैं और daily Post डाल रहें हैं तो आप ये भी जानना चाहेंगे कि आपकी site पर कितने visitors आते हैं और उनकी location क्या है या फिर उनके बारे मे बहुत सारी information जानना चाहते हैं तो इस सब की जानकारी के लिए आपको Analytics के बारे मे पता होना चाहिए क्योंकि यही वो साधन है जिसके माध्यम से आप Visitors के बारे मे जान सकते हैं लेकिन इसके बारे मे आपको पूरी detail होना बहुत जरूरी है और अगर आपको इसके बारे मे पता नहीं है और आप पूरी detail जानना चाहते हैं तो आज हम इसके बारे मे पूरी detail से बताएँगे.

Google Analytics क्या है?

Google Analytics Google की ही एक Service है जिसके माध्यम से हम अपने आए साइट के visitors के बारे मे जानना चाहते हैं तो जैसे कि आपकी site पर कितने Visitors online है और ये भी पता लगा सकते हैं कि visitors अपनी साइट पर कौन सी post देख रहें हैं और visitors की location का भी पता लगा सकते हैं.

Google Analytics एक free टूल है जिसको Google ने 14 Nov 2005 को लॉंच किया था जिसके मधाम से हम अपनी साइट पर visitors को ट्रैक कर सकते हैं.

Google Analytics मे क्या – क्या देख सकते हैं?

जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि इसकी मदद से हम अपने Visitors के बारे मे जानकारी ले सकते हैं लेकिन यहाँ ये भी सवाल उठता है कि इसके अंदर हम visitors के बारे मे क्या-क्या जानकारी ले सकते हैं. अगर आपके दिमाग मे भी यही सवाल है तो आपको हम बताते हैं कि इसके बारे मे हम बहुत सारी जानकारी ले सकते हैं जैसे : –

  • इसकी मदद से हम जान सकते हैं कि हमारी साइट पर इस समय कितने visitors हैं.
  • इसकी मदद से हम जान सकते हैं कि जो भी visitors हमारी साइट पर हैं वो हमारी साइट पर क्या पढ़ रहे हैं.
  • अगर आप जानना चाहते हैं कि जो visitors हमारी साइट पर हैं उन्हे हमारी साइट का पता कैसे लगा हैं इसके बारे मे भी जानकारी ले सकते हैं.
  • अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी साइट पर जो visitors हैं वो आपकी पोस्ट को किस device पर देख रहें हैं जैसे PC, Laptop, Mobile etc.
  • यदि आप ये जानना चाहते हैं कि आपकी साइट पर जो visitors हैं उनकी location क्या है तो आप ये भी जान सकते हैं.
  • इसकी मदद से आप ये भी जान सकते हैं कि जो visitors आपकी साइट पर हैं उन्हे कौन सी language आती है.
  • इनके अलावा हम इसकी मदद से ये भी जान सकते हैं कि आपकी साइट पर Bounce Rate कितना है ये भी पता लगा सकते हैं और साथ ही मे ये भी पता लगा सकते हैं कि visitors हमारी साइट पर कितने समय तक रुकता है और ये भी पता लगा सकते हैं कि visitors कौन से browser पर हमारी पोस्ट पढ़ रहे हैं.

Google Analytics पर Account कैसे बनाए?

अब हम आपको बताएँगे कि Google Analytics पर Account कैसे बनाए?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले www.blogger.com site पर जाना है और अभी इसी Browser मे windows खोल कर Google Analytcis  की site पर जाना है.
  • उसके बाद एक new window open होगी जिसमे आपको Sign Up पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको एक और site दिखाई देगी जिसमे आपको अपने Blog की जानकारी भरनी है.
  • इसके अंदर कुछ steps भरने है जैसे आप किस blog के लिए Analytics पर account बना रहे हैं,
  • अपने blog का नाम भरे,अपने Blog का url लिंक डालें, Site का topic select करें, उसके बाद Get Tracking Id पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक new popup window खुलेगी जिसमे आपको अपनी country का नाम डालना है और I Accept पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद एक new window open होगी जिसमे आपको आपके blog की tracking Id दिखेगी जिसको आपके blog मे add करना है और अभी आपका Account तैयार हो गया है.

Final Words

इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से google पर Analytics पर Account बना सकते हैं और अपने visitors के बारे मे जान सकते हैं हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये पोस्ट समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close