Android Phone को Root कैसे करें? इसके फायदे क्या है?

Android Phone को Root कैसे करें?
Android Phone को Root कैसे करें?

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Android Phone को Root कैसे करें?इसके फायदे क्या है?

  • आपने फ़ोन root करने के बारे में तो जरुर सुना होगा है की फ़ोन root क्या होता है।
  • यह एक एडमिन चेंज करने की तकनीक है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल के एडमिन को चेंज करके खुद एडमिन बन सकते है और अपने हिसाब से कई चीजों में फेरबदल कर सकते है।

Android Phone को Root कैसे करें?इसके फायदे क्या है?

Android Phone को Root कैसे करें? इसके फायदे क्या है?

फ़ोन Root क्या है?

फ़ोन को root करके हम इसमें कई तरह के बदलाव कर सकते हैं जैसे

  • अगर हम फ़ोन के operating system में कुछ change करना चाहते हैं, तो भी कर सकते हैं।
  • इसमें आप OS के जड़ तक पहुँच सकते हैं, अगर आपके फ़ोन में जो operating सिस्टम है, उसकी जगह पर कोई और operating सिस्टम डालना है, तो हम फ़ोन को root करके डाल सकते हैं। फ़ोन को Root करके आप फ़ोन का interface change कर सकते हैं।

HTML Text Formatting Tutorials in Hindi – Part 6

फ़ोन को Root कैसे करें?

  • अगर आपके पास Smartphone जिसमे Andriod Version 4.1 + में Root करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको browser Play Store में जा कर kingroot के नाम से एक app है, जिसको install करना है। KingRoot
  • जब आपकी ये App Install हो जाये तो इसको open करके फ़ोन को connect कर ले।
  • लेकिन पहले ये जरुर Notice कर ले, कि आपके फ़ोन में USB Debugging का ऑप्शन ON है या Off, क्योंकि आपका ये ऑप्शन ON होना जरूरी है।
  • इसके बाद आपका फ़ोन USB software को install करेगा और आप अपने फ़ोन में इसको allow कर दें।
  • अब आपके पास Root का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करते ही Root की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

फ़ोन को Root करने के फायदे

  1. अगर आप फ़ोन को Root करते हैं, तो आप अपने फ़ोन की Internal मेमोरी को बढ़ा सकते हैं।
  2. अगर फ़ोन की इन्टरनल मेमोरी बढ़ सकती है, तो हम फ़ोन की speed को भी बढ़ा सकते हैं।
  3. अगर हम फ़ोन को घर बैठ कर Root करते हैं, तो इसमें कोई भी change कर सकते हैं जैसे user interface etc.
  4. आप इसके अन्दर कोई app install करके भी change कर सकते हैं. कई बार आपने not किया होगा, अगर हम कोई app install करते है तो हमें बोला जाता है कि ये app use करने के लिए फ़ोन को root करना जरुरी है।
  5. कई बार हम कुछ Application Install कर लेते, लेकिन जब हमें इनकी जरुरत नहीं होती, तो हम इसे Uninstall करना चाहते हैं लेकिन ये हो नहीं पाता है. अगर आप फ़ोन को Root करते हैं, तो सारी Applications को Uninstall कर सकते हैं।
  6. IMEI, ANDRIOD ID, SERIAL NO. भी बदल सकते हैं।
  7. इसमें आप नया Operating सिस्टम डाल कर कुछ extra चीजे add कर सकते हैं।
  8. अगर हम फ़ोन में Custom ROM को Install करना चाहते हैं, तो ये संभव नहीं होता है, लेकिन फ़ोन को Root करके हम इसमें custom ROM को भी install कर सकते हैं।
  9. तो इस प्रकार हम फ़ोन को root करके बहुत सारे changes कर सकते हैं।

Conclusion

  • तो इस प्रकार आप अपना मोबाइल Root कर सकते है और Root करने के फायदे भी आपको बताये है।
  • अगर आपको फ़ोन को root करने से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए।
  • तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर भी पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े –भीगे चने खाने से क्या फायदे होते है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *