HDMI क्या है और HDMI के फायदे व नुकसान क्या है?

HDMI क्या है और HDMI के फायदे व नुकसान क्या है?

आज इस आर्टिकल में हम आपको HDMI क्या है और HDMI के फायदे व नुकसान क्या है? के बारे में बताएंगे।

  • HDMI Cable का इस्तेमाल अब बड़े पैमाने पर किया जाने लगा है।
  • HDMI की full Form High-Definition Multimedia Interface होती है।
  • जिसका मतलब है आप अपने डिवाइस से Display तक एक Interface बनाते है जो आपको HD Quality का signal पहुचाने में मदद करता है।

HDMI Cable क्या है?

आज हर कोई अपने PC , Desktop , Mac , Game Console , DVD Player से HD Output चाहता है ताकि हम सभी Content चाहे वह movie हो, Text File, Game हो सिर्फ HD या Full HD में देखना चाहते है।

HDMI क्या है और HDMI के फायदे व नुकसान क्या है?

High-Definition Multimedia Interface जिसे हम Short Form में HDMI कहते है यह एक Connection Cable होती है।

इसका इस्तेमाल हम अपने Main Device और Display Device के बीच Audio और Video की High Quality और Bandwidth Stream को transmit करने के लिए करते है।

आसान भाषा में कहें तो HDMI Port Video Audio का कॉमन पोर्ट है जो Picture और Audio Transfer करने के लिए बनाया गया है।

अगर आपने पुराना TV देखा होगा तो उसमे दो या तीन पिन के Port होता थे जिसमे तीनों पिन का color भी अलग होता था, जो की Picture और Left & Right Audio को send करता है।

लेकिन इसे जब भी हम Set Up Box को कनैक्ट करते थे तो हमे बहुत Problems आती थी लेकिन अब उन तीनों पिनों को मिला कर एक Port मे कर दिया है और इसी को HDMI Port कहते हैं।

HDMI Cable Versions का इतिहास

अभी तक HDMI का 2.1 वर्शन लांच किया गया है जो की 8k तक की विडियो को support करता है। नीचे हम आपको इसकी History के बारे में बता रहे है।

Version Year
1.0 9 Dec 2002
1.1 20 May 2004
1.2 8 August 2002
1.3 22 June 2006
1.3a 10 Nov 2006
1.4 5 June 2009
1.4a 4 March 2010
1.4b 11 Oct 2011
2.0 4 Sep 2013
2.0a 8 April 2015
2.0b March 2016
2.1 4 Jan 2017

HDMI Cable कैसे काम करती है? – HDMI क्या है और HDMI के फायदे व नुकसान क्या है?

एक standard HDMI Cable में 19 pin होती है जो की आपके main device से Audio और Video Signal को आपके Display Device तक पहुंचाती है।

इस केबल की मदद से आप 100 MBPS की speed से Signal को Bi-directional Transfer कर सकते है।

इस speed की मदद से आप अपने Display device पर बिना Quality से समझौता किये High Frame की Video और High Quality का sound सुन सकते है।

HDMI Cable को कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया जा सकता है?

  • Blue-ray Disc और HD DVD Players
  • Digital Camera
  • Digital Camcorder
  • PC
  • Mac
  • Desktop
  • Gaming Console
  • Tablets Computer
  • Mobile Phones

HDMI Cable और USB में अंतर

आपने USB के बारे में तो सुना ही होगा जिसकी Full Form Universal Serial Bus होती है। यह एक Plug and Play Device होता है।

इन दोने के काम में काफी अंतर है USB का इस्तेमाल करके हम Mouse, CPU, Keyboard और Speaker आदि को कनेक्ट कर सकते है।

इसके अलावा USB के द्वारा हम Pen Drive या External Hard Drive में डाटा ट्रान्सफर कर सकते है।

वहीं HDMI का इस्तेमाल Audio और Video Element को Data Signal के form में Monitor तक भेजा जाता है।

HDMI को कैसे Connect करें?

इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको अपने HDMI Cable का एक हिस्सा अपने Main Device (DVD Player, CPU, Laptop, Mac, Console) के HDMI port में लगाना है और दूसरा हिस्सा अपने Display Device (Monitor, LCD, LED और TV) में लगाना है।

Types of HDMI Cable – HDMI क्या है और HDMI के फायदे व नुकसान क्या है?

HDMI Cable को Speed और Structure या connector के हिसाब से दो भागों में बाँटा गया है।

Speed के हिसाब से HDMI Cable को 3 और Category में बाँटा गया है।

Structure या Connector के हिसाब से HDMI Cable को 5 Category में रखा गया है।

Speed के आधार पर HDMI Cable के प्रकार

Standard

Standard Cables को Common Cable भी कहते हैं.   ये Cables Category 1 की HDMI Cable है।

इन Cables की Pixel Speed 75 MHz है और Bandwidth 2.23 Gbps है।

इस केबल की मदद से आप Full HD यानी 1080i resolution का Signal आसानी से transfer कर सकते है।

Standard Cables का Price दूसरों के मुकाबले सस्ता होता है।

High Speed

इस प्रकार की Cables को Category 2 मे रखा गया है।

High Speed Cables type की Pixel Speed 340 MHz और Bandwidth 10.2 Gbps होती है।

इस केबल की मदद से आप 2k और 4k60 resolution का Signal आसानी से transfer कर सकते है।

Premium High Speed इस तरह की केबल की Bandwidth 18Gbps होती है. इससे आप 4K/Ultra-HD का signal आसानी से transfer कर सकते है।

Ultra High Speed

HDMI 2.1 में इस केबल को include किया गया था जिससे आप अपने डिवाइस तक 4Kp50/60/100/120 और 8Kp50/60 सिग्नल आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है।

इस cable की Bandwidth 48Gbps तक की होती है।

Ultra High Speed Cable with 8K Video Support

2020 में इस UHD Cable को introduce करवाया गया है जिसमें 8K Video Support और 10k Video Support मिलेगा।

Market Research से अनुमान लगाया जा रहा है की 2025 तक 8K और 10K Video डिवाइस में +60% share होगा।

Structure के आधार पर HDMI Cable के प्रकार

Type A

इस cable का dimensions 13.9 mm × 4.45 m होता है. जो की SDTV, EDTV, HDTV, UHD, और 4K के लिए सबसे बेस्ट केबल होती है।

यह Normal या standard केबल साइज़ है जिसका इस्तेमाल हम TV और PC आदि में करते है।

Type B

इसकी dimensions 21.2 mm × 4.45 mm होती है और इसमें कुल 29 pin होती है.

यह Cable Dual-Link डिवाइस में इस्तेमाल की जाती है जहाँ पर हमें WQUXGA (3840×2400) का Signal Transfer करना होता है।

अभी इसका इस्तेमाल होना शुरू नहीं हुआ है तो आपको यह मार्किट में नहीं मिलेगी।

Type C

इस तरह के connector वाली HDMI को हम Mini HDMI भी कहते है. इसका dimensions 10.42 mm × 2.42 mm होता है।

यह portable डिवाइस के लिए सबसे बेस्ट होती है।

इसमें भी कुल 19 pin होती है. लेकिन Type A और Type C की Pin Configuration में थोडा अंतर होता है।

Type D

इसको Micro HDMI भी कहा जाता है. इसकी dimensions 5.83 mm × 2.20 mm होती है।

Type E

इस तरह की केबल का इस्तेमाल हम Standard Automotive Cable के नाम से भी जानते है जो एक या इससे ज्यादा internal Relays को उनके signal strength कम करे बिना signal transfer करती है।

HDMI के फायदे

Intelligence

इसमे 2 तरीके का Communication होता है जिससे यह अपने आप Configuration कर लेता है, इससे आपको कोई भी Setting करने की जरूरत नहीं होगी।

इसमे Extended Display Identification Data ( EDID ) Technology का इस्तेमाल किया जाता है।

Deep Colors

HDMI Cable में 10 bit, 12 bit और 16 bit color की depths मिलती है जिसे आपको Screen की अच्छी Quality मिलती है।

इसके साथ HDMI Cable के इस्तेमाल से आपको अच्छी detail भी मिलेगी।

DVI Compatibility के साथ

HDMI में आप DVI Interface इस्तेमाल कर सकते हैं।

DVI Enable Pc मे आप HD Signal Transmit कर सकते हैं।

Original Signal

अगर आप HDMI Cable का use करते हैं तो आपको इसके use करने से Converter का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता जिसकी वजह से Original Signal Device तक पहुँच जाता है।

CEC

CEC की full form Consumer Electronics Control होती है। यह एक Communication link होता है जिसकी मदद से आप एक Company के साथ Device Connect कर सकते हैं।

HD

इसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के HD की विडियो और सिग्नल ट्रान्सफर कर सकते है।

Authentication और Encryption

इसका इस्तेमाल एक Safe तरीका है जिसमें आप सिर्फ Authorize डिवाइस तक signal भेजते है जिससे किसी भी तरह की Content Tapping से बचकर कर अपने डाटा को safe transfer कर सकते है।

HDMI के नुकसान

HDMI के वैसे तो ज्यादा नुकसान नही है लेकिन ज्यादा दूर के लिए इसके ट्रान्सफर करने पर यह बहुत ज्यादा खर्चीला पड़ता है।

ज्यादा दुरी पर Data Transfer करने के लिए आपको HDMI Cable के साथ Switches, Distribution Amplifiers, Audio/Video Processors जैसे devices का इस्तेमाल करना पड़ता है जो की काफी महंगे होते है।

अगर आप किसी शॉप से HDMI केबल खरीदने जायेंगे तो आपको यह कम से कम 150 रूपए की 1.5 मीटर के लगभग मिलेगी. इससे आप अंदाजा लगा सकते है की इससे किये गए संचार से कितना खर्चा हो सकता है।

इसकी maximum length 35 से 50 मीटर की होती है इससे ज्यादा दुरी पर ले जाने के लिए आपको HDMI Cable Extender का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Final Words

यहाँ हमने आपको HDMI Cable Hindi के बारे में बताया है, अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानकरी चाहिए तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – SEO Domain Name कैसे select करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *