SEO Relevant File Names

SEO Relevant File Names

आज इस आर्टिकल मे हम आपको SEO Relevant File Names के बारे में बताएंगे।

  • SEO Relevant File Names की मदद से आप अपने Webpages को 1st Page पर open करवा सकते हैं।
  • लेकिन आप अपनी Files को किस तरह नाम देते हैं यह बहुत जरुरी है।

Filenames क्या है?

जैसा की हमें नाम से ही पता लग रहा है File Name यानी फाइल का नाम. जब हम computer में किसी file को खोजते है तो उसके लिए हमे उसका नाम पता होना जरुरी है।

इसी तरह से Internet पर भी accurate File Name होना जरुरी है जिससे किसी भी फाइल को आसानी से खोजा जा सकता है।

जब आप relevant keywords का इस्तेमाल करते है तो वह file google में आसानी से find की जा सकती है।

इसका मतलब आप अपने Keyword के हिसाब से ही अपने file का नाम रखें।

Filename को बनाने की भी कुछ टिप्स होती है जिससे Google Crawler आपकी वेबसाइट को आसानी से detect कर सकता है और गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाना शुरू करता है।

Example

  • importance-of-relevant-filename ( Best with Hyphen )
  • importance_of_relevant_filename ( Bad with Underscore )

Relevant Filenames के लिए क्यों जरुरी है?

जैसे आप किसी वेबसाइट पर जाने के बाद में last में .php, .html और .htm नाम देखते है, यह आपके visitor के लिए नहीं बल्कि आपके Web Server के लिए होता है जिससे Server इसको आसानी से read कर सकता है।

SEO Relevant File Names Hindi

अगर आप इसको अपने user को show करते है तो यह User Friendly नहीं होता है।

इसको Remove करने के लिए आप Pretty URL का इस्तेमाल कर सकते है जिसमें आप इस तरह के extension को remove कर सकते है।

Relevant Filename होना बहुत जरुरी है इससे google को पता लगता है की आपकी वेबसाइट की कौन सी फाइल किस टॉपिक को cover कर रही है।

अगर आपकी File में अच्छा name है तो इससे आपकी Website के SEO को Better बनाने मे बहुत मदद मिलती है।

फ़ाइल तो कोई भी हो सकती है जैसे HTML ,PHP, Images या Any Documents लेकिन इनके नाम अनुकूलित
होने बहुत जरूरी है।

Example के लिए आप मान लें कि आपकी एक Website है जिसमे आप कार की मरम्मत के बारे मे बता रहे हैं और इसकी मदद से आप कार की मरम्मत करने मे जितने भी Parts use मे आते हैं उन्हे आप Sale करते हैं।

अगर इस Website का नाम www.carrepairs.com/Product-name.html है तो ये नाम से ही Show कर रहा है कि आप कार के Parts को Sale करता है मतलब इस नाम से आपके Business को Famous कर रहा है या फिर ये कहें कि आपके Business की Automatic marketing हो रही है।

इस तरह अगर आप अपनी File name को अच्छे से use करते हैं तो आपको अपनी Website को Famous
करने मे बहुत मदद मिलेगी।

इसी तरह अगर आप अपनी file name मे Underscore की वजाय अगर आप हाईफन का use करते हैं
तो आपके लिए बहुत ही Best रहेगा।

File Name लिखने के लिए क्या करें और क्या ना करें?

  • File का नाम छोटा होना चाहिए क्योंकि ज्यादा बड़ा होगा तो इसे कोई भी पढ़ना पसंद नहीं करेगा।
  • FileName के साथ-साथ page पर भी शुरू मे वही नाम use करना best रहता है।
  • service.htm या फिर job.htm जैसे file name use न करें क्योंकि ये बहुत ही Normal Keyword है बल्कि इसमे कुछ ऐसा Add करें जो आपके Post से related हो जैसे Computer से related हो तो उसमे computer-jobs.htm कुछ ऐसा Add करें।
  • File Name में 3-4 Word से ज्यादा Use न करें।
  • अगर हो सके तो 2 Keyword का उपयोग करने की कोशिश करें।
  • Webpage File name छोटे, सरल और अच्छे होने चाहिए।
  • अपनी File का Size 101k से कम ही रखें क्योंकि Google इसके ऊपर हर चीज़ को chop करता है।

Best SEO File Name Example

  • Slazenger-brand-balls.html
  • wimbledon-brand-balls.html
  • wilson-brand-balls.html

इसके अंदर आपने Notice किया होगा कि इसमे Underscore की वजाय इसमे Dashes का use किया गया है।

Final Words

इस प्रकार हमारी Website मे SEO Relevant File Names जल्दी grow करने वाले होने चाहिए जिससे हमारी
Website के SEO को मजबूत बना सके।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है
तो हमे Comment करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – HDMI क्या है और HDMI के फायदे व नुकसान क्या है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *