चेचक एक विषाणु जनित रोग है. जिसको साधारण भाषा में स्मालपॉक्स, शीतला, बड़ी माता के नाम से भी जानते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको चेचक रोग को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप चेचक रोग को ठीक कर सकते हैं.
चेचक रोग को ठीक करने के घरेलू उपाय
काली मिर्च
7 काली मिर्च और 7 नीम के मुलायम पत्तों को पानी में घिसकर रोजाना सुबह-सुबह पीने से चेचक का खतरा कम हो जाता है.
नीम
घर के बाहर ही दरवाजे पर नीम की टहनियां बांधने से चेचक रोग के फैलने की संभावना कम हो जाती है.
मुनक्का
दिन में दो से तीन बार 2-2 मुनक्के या किसमिश खिलाने से चेचक रोग में लाभ मिलता है.
रुद्राक्ष
रुद्राक्ष को शुद्ध जल में घिसकर रोजाना दो से तीन बार चेचक के दानों पर लगाने से चेचक रोग ठीक हो जाता है.
तुलसी के पत्ते
चेचक की आशंका होने पर रोजाना सुबह-सुबह तुलसी के पत्ते का रस बच्चों को दे. इस रोग की संभावना टल जाती है.
नीम
चेचक हो जाने पर रोगी को नीम की हरी टहनियों से हवा देने से इस रोग में काफी आराम मिलता है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको चेचक रोग दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.
Leave a Reply