Hamdard Safi के Side Effect

Hamdard Safi के Side Effect
Hamdard Safi के Side Effect

आज हम इस आर्टिकल में आपको Hmadard safi के Side Effect के बारे में बताने जा रहा हूँ क्योंकि Hamdard
Safi के फायदे के साथ साथ इसके कई नुकसान भी हो सकते है। Hamdard safi ke side Effect kaun se hai

Hamdard Safi के Side Effect

<yoastmark class=

Hamdard Safi की लत बन सकती है

अगर आप Hamdard Safi का इस्तेमाल कई दिनों से करते आ रहे हैं तो इसकी लत बन सकती है।
Hamdard Safi एक प्रकार की मेडिसिन होती है और इसकी लत का छुटकारा नहीं पाया जा सकता है।
इसीलिए आपको लत नहीं बनानी है इसकी लत नहीं बनाने के लिए आपको कभी-कभी इसका Use करना
होगा ऐसा करने से आपको Hamdard Safi की लत नहीं लगती है।

Hamdard Safi वजन घटा सकती है

Hamdard Safi का Use अधिक करने से आपका वजन घट सकता है अगर आप अपना वजन घटाना चाहते हैं या अपने मोटापे को कम करना चाहते हैं। तो आप Hamdard Safi का Use कर सकते हैं और अगर आपको वजन घटाना भी नहीं
है और अपना मोटापा भी कम करना नहीं है Hamdard Safi का Use नहीं करना चाहिए।

Hamdard Safi का Use करने से मूत्र बढ़ जाता है

Hamdard Safi का Use ज्यादा मात्रा में करने से आपका मूत्र बढ़ जाता है और आपका मन बार बार टॉयलेट जाने
का करेगा, इसीलिए Hamdard Safi का Use अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए।

गर्भवती महिलाओं के लिए Hamdard Safi का Use

गर्भवती महिलाओं को हमदर्द safi का Use डॉक्टर की Advice पर ही लेना चाहिए या डॉक्टर जब कहे तब ही Hamdard Safi का Use करना चाहिए क्योंकि यह गर्भवती महिला को ही नहीं बल्कि उसके गर्भ में पलने वाले बच्चे को भी नुकसान पहुंचा सकती है इसीलिए डॉक्टर की Advice पर ही इसका Use करना चाहिए।

Also Read- Hamdard Safi पीने के फायदे और नुकसान

एलर्जी की समस्या

Hamdard Safi से एलर्जी वाले व्यक्तियों को साफी का Use नहीं करना चाहिए। इसका Use डॉक्टर की Advice पर ही करना चाहिए क्योंकि साफी से होने वाली एलर्जी व्यक्तियों को नुकसान भी पहुंचा सकती है इसीलिए कि आप Hamdard Safi का Use करें एक बार डॉक्टर की Advice जरूर लें।

तो आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि Hamdard Safi के पांच साइड-इफेक्ट कौन से हैं
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करें कमेंट करें
और शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

अगर आपको हमारे आर्टिकल से जुड़े कोई सवालों के जवाब पूछने हैं।
तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर भी पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Hamdard Safi पीने के फायदे और नुकसान

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *