दुनिया भर में Height न बढ़ने की समस्या बहुत ज्यादा है
हर दूसरा व्यक्ति आज Internet पर सिर्फ यही खोज रहा है कि हम अपनी Height कैसे बढ़ाए?
इससे पहले हमने एक आर्टिकल लिखा था जिसमें हमने आपको बताया था
कि Height बढ़ाने के लिए Best Tips कौन-कौन सी है
और आप कौन कौन सी Exercise करके अपनी Height बढ़ा सकते हैं.
इसके अलावा हमने एक आर्टिकल में आपको यह भी बताया कि Gym जाने से Height रूकती है या नहीं.
आज इस आर्टिकल में हम आपको पंतजलि जो की बाबा रामदेव की कंपनी है,
उसके कुछ ऐसे Product बताने जा रहे हैं जो कि आपके Height बढ़ाने में मदद करते हैं.
पतंजलि कंपनी जितने भी Product बनाती है उन सभी का सबसे बड़ा Benefits यह है कि वह सभी हर्बल और दवाइयों से मुक्त होती है. आज जो हम आपको Product बताने जा रहे हैं वह आपके इंटरनल ऑर्गन को Improve करने में मदद करती है जिसकी वजह से आपके Height Increase होती है.
Height बढ़ाने के पतंजलि Products
पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण
पतंजलि का अश्वगंधा चूर्ण use करके आप अपनी Height को बढ़ा सकते हैं.
अश्वगंधा चूर्ण का use सदियों से होता आ रहा है.
यह आपके हॉर्मोन लेवल को बढ़ाने के साथ-साथ आपके कद को भी बढ़ाने में मदद करती है.
अगर आपकी Height कम है तो आप अश्वगंधा चूर्ण का use करना शुरू कर सकते हैं.
पतंजलि प्रवाल पिष्टी
प्रवाल पिष्टी का use ज्यादातर मांसपेशियों और हड्डियों में कैल्शियम लीचिंग के इलाज के लिए किया जाता है और इसके अलावा यह रीड की हड्डी के स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद करती है जिसकी वजह से आपकी Height gain हो सकती है. जब आपकी Bone Health अच्छी होती है तो आपको Height Increase करने में मदद मिलती है. अगर आप इसका रेगुलर सेवन करते हैं तो आपकी Height बढ़ने के चांस ज्यादा हो जाते हैं.
पतंजलि शुद्ध शिलाजीत
अगर हड्डियों में कैल्शियम की कमी हो जाती है तो हड्डियों का क्षय होने लगता है क्योंकि जब हमारे शरीर में हड्डियों में कैल्शियम की कमी हो जाती है तो कैल्शियम अपनी कमी को पूरा करने के लिए हड्डियों से कैल्शियम लेना शुरू कर देता है जिसकी वजह से हमारी ग्रोथ में बहुत ज्यादा effects पड़ता है और उसके साथ-साथ हमें हड्डियों से जुड़ी बीमारियां भी हो जाती है. इन सब को दूर करने के लिए शुद्ध शिलाजीत का use किया जा सकता है. इसकी वजह से आपके शरीर में कैल्शियम की मात्रा सही बनी रहती है और इसकी वजह से आपकी Height बढ़ने में help मिलती है
पतंजलि महाराष्ट्नदी क्वाथ
इसका use तब किया जाता है जब आपको पेट संबंधी कोई समस्या हो या आपके बोन स्ट्रक्चर से कोई संबंधी समस्या हो क्योंकि यह आपके बोन स्ट्रक्चर और bone health को imporve करके आपकी इन समस्या को दूर करता है. अगर आप normal ही इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी Height बढ़ने के chance ज्यादा हो जाते हैं. आपको दूसरे किसी capsule का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है. यह आपके nervous system को ठीक रखने में हेल्प करता है, इसके साथ साथ यह आपके bone density को बढ़ाने में मदद करता है जिसकी वजह से आपकी Height Increase होती है.
पतंजलि पावर वीटा मिल्क
अगर आपका बच्चा grow नहीं कर रहा है और आप चाहते हैं कि आप उन्हें दूध के द्वारा सभी पोषक तत्व एक साथ दे पाए तो इसके लिए पतंजलि Product लॉन्च किया था जिसमें कि आप को दूध के साथ साथ अश्वगंधा, विटामिन और कैल्शियम जैसी जरूरी चीजे एक ही Product में डाल दिए गए हैं जिससे आपके बच्चों की सभी जरूरी चीजें पूरी हो सकें और आपके बच्चे की growth आसानी से हो सके.
अगर हम खानपान सही नहीं रखते हैं तो हमारे विकास में बहुत फर्क पड़ता है
और अगर आप इस Product का इस्तेमाल करते हैं
तो आपके बच्चों की सभी जरुरी पोषक तत्व पुरे होते है और उन्हें Height Gain करने में मदद मिलती है.
Final Words
तो यह कुछ Product है जिसकी मदद से आप अपनी Height Gain कर सकते हैं वैसे Height gain करने के कई सारे तरीके हैं जिसके बारे में हमने पहले भी आपको बताया है. इसके अलावा कुछ लोग कैप्सूल और इंजेक्शन का भी लेते हैं. आप इंजेक्शन की मदद से भी अपनी Height कर सकते हैं लेकिन यह सब आपको डॉक्टर के देखरेख में करना होता है. इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ Product बताएं जो आपके Height को बढ़ाने में मदद करते हैं
इसे भी पढ़े – घर पर Body कैसे बनाए
Sir,dabur ya patanjali me kaun sa aswagandha height ke liye sahi hai