Truecaller App से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये?

Truecaller App से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये?
Truecaller App से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये?

आज इस आर्टिकल में हम आपको Truecaller App से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।

  • Truecaller app का इस्तेमाल बहुत लम्बे टाइम से चल रहा है।
  • जैसे जैसे इसके नये अपडेट आते है इनमे कुछ न कुछ नया जरुर जुड़ जाता है।
  • Truecaller App से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये?,Truecaller Se Name Kaise Hataye?,
    Truecaller Se number Kaise Hataye?, Truecaller se user kaise delete kare

Truecaller App से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये?

Truecaller App से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये?

Truecaller app का इस्तेमाल ज्यादातर किसी फोन नंबर के owner का नाम जानने के लिए किया जाता है। इसके साथ साथ अगर किसी ने अपना अकाउंट Truecaller app पर बनाया हुआ है तो वहां पर फोटो भी सेट कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको Truecaller app  के बारे में पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप अपने मोबाइल में Truecaller app  को सेट कर सकते है? और कैसे आप Truecaller app पर अपना अकाउंट बना सकते है? इसके अलावा हम आपको Truecaller app पर फोटो सेट करना और Truecaller app  से अपना नाम और नंबर हटाने के बारे में भी बताएँगे।

Read This-> Python क्या है और इसे कैसे सीखें?

Truecaller app पर ID कैसे बनाये?

Truecaller app पर ID बनाने के लिए आपको Truecaller app की जरूरत होगी। इसके बाद में आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए जिसमे आप Truecaller app की इनस्टॉल कर सके. यह iphone और andorid दोनों के लिए अवेलेबल है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Truecaller app को इनस्टॉल करना होगा. Download Truecaller app 
  • इसके बाद में आपको Truecaller app को ओपन करना है।
  • इसके बाद में आपको Get Started पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको अपना नंबर डाल कर Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना First Name, Last Name और Email ID डालनी है।
  • आप सबसे ऊपर दिए गए Camera आइकॉन पर क्लिक करके भी अपना प्रोफाइल फोटो को सेट कर सकते है।
  • इसके बाद में आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपका Truecaller app पर ID Create हो जाएगा।

Read This -> PHP क्या है और इसे कैसे सीखें?

Truecaller app पर फोटो सेट कैसे करे?

हमने आपको ऊपर बताया की कैसे आप अपना अकाउंट Truecaller app पर बना सकते है। हमने आपको ऊपर स्टेप्स में यह भी बतया की कैसे आप अकाउंट बनाते समय अपना फोटो सेट कर सकते है. अगर आपने Truecaller app पर अपना अकाउंट पहले ही बना लिया है और आप अपना फोटो Truecaller app में सेट करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको Truecaller app को ओपन करना है।
  • इसके बाद में आपको Left साइड के 3 लाइन पर क्लिक करके सबसे नीचे दिए गए Edit Profile आप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको पेन के निशान पर क्लिक करना है जो की आपको सबसे उपर दिखया गया होगा।
  • जब आप इस पेंसिल पर क्लिक करेंगे तो आपको Change Profile Picture का आप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करके आपको select From Gallery के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको फोटो को सेलेक्ट करना है।
  • इस पर आप Truecaller app पर अपनी फोटो को सेट कर सकते है।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Truecaller App से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये?

ऊपर हमने आपको दो तरीके बाताये है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में Truecaller App का अकाउंट बना सकते है और अपने Truecaller App अकाउंट में अपनी फोटो को सेट कर सकते है। Truecaller App में कुछ इसे features की Truecaller App किसी की suggestion पर भी किसी का नाम सेट कर सकती है। इसके अलावा आप Truecaller App में मोबाइल ऑपरेटर कंपनी की तरफ से आने वाली कॉल पर SPAM या फिर कंपनी ऑपरेटर का नाम भी देखा होगा।

यह Truecaller App का feature जो की किसी भी दुसरे user के माध्यम से आपके किसी भी नंबर के नाम को suggest करने की सुविधा दे सकता है।कई बार हम चाहते है की हमारा नंबर Truecaller App पर नही आना चाहिए और किसी वजह से आपका नंबर और नाम Truecaller App पर सेट हो जाता है तो उसको Truecaller App से हटाने का तरीका हम आपको नीचे बता रहे है। यह बहुत ही सिंपल स्टेप्स है जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपना नंबर और नाम Truecaller App से हटा सकते है।

  • Truecaller App से अपना नंबर हटाने के लिए आपको अपने मोबाइल में Truecaller App को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद में आपको left साइड से 3 लाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको Setting आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको About आप्शन पर क्लिक करना है।
  • About आप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने Deactivate Account का आप्शन मिलेगा।
  • आपको Truecaller Deactivate Account पर क्लिक करना है।
  • जब आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक notice tab दिखाया जायेगा और आपको यहाँ से Yes पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपका नाम और मोबाइल नंबर Truecaller App से हटा दिया जाएगा।
  • इस प्रोसेस में थोडा टाइम लग सकता है, तो थोडा इंतजार करके इसको चेक करे।

Final Word

  • इस आर्टिकल में हमने आपको Truecaller App के बारे में थोड़ी जानकारी दी की आप किस प्रकार से अपना अकाउंट Truecaller App पर बना सकते है? किस प्रकार आप अपना फोटो Truecaller App पर सेट कर सकते है और किस प्रकार आप अपना नंबर और नाम Truecaller App से हटा सकते है।
  • अगर आपको इस दौरन कुछ समझ ना आया हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बताये।

इसे भी पढ़े – Xiaomi Redmi 5A Mobile Specification in Hindi

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *