Jio Sim में फ्री में Caller Tune कैसे Set करे?

Jio Sim में फ्री में Caller Tune कैसे Set करे?

Hello दोस्तों! आज इस आर्टिकल में हम आपको Jio Sim में फ्री में Caller Tune कैसे Set करे? के बारे में बताएँगे।

  • आपने जिओ के नंबर पर कुछ लोगों के द्वारा लगे Caller Tune सुनी होगी तो आज यहाँ पर हम आपको जिओ मोबाइल नंबर पर कॉलर tune सेट करने के बताएँगे।
  • जिसको आप नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करके अपने JIO नंबर पर कॉलर tune सेट कर सकते है।

Jio Sim में फ्री में Caller Tune कैसे Set करे?

Read This-> Content Marketing क्या है और Content Marketing कैसे करते है?

Jio saavn app के दवारा jio sim मे caller tune कैसे लगाये

  • स्टेप #1: जियो ट्यून सेट करने के लिए Google Play Store या फिर Apple App Store से JioSaavn ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
  • स्टेप #2: इसके बाद JioSaavn अकाउंट में लॉगइन कर लें। ऐप के ओपन होने के बाद आपको ऊपर की तरफ टॉप में ‘जियोट्यून’ में जाकर पसंदीदा गाना को सर्च करना होगा। (नोटः अगर आपके जियो सिम पर 5जी चल रहा है, तो इसे 4जी पर स्विच कर लें)
  • स्टेप #3: अब उस गाने को टैप करें, जियो कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं। फिर उस सॉन्ग पर क्लिक करें। यहां आपको ‘जियो ट्यून’ और ‘रिंगटोन’ का ऑप्शन दिखाई देगा। आप जियो ट्यून पर क्लिक करें, फिर नीच ‘SET’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप #4: अगर आप किसी एल्बम से जियो ट्यून को सलेक्ट कर रहे हैं, तो गाने के आगे तीन डॉट वाले मेन्यू पर क्लिक करें। फिर आपको जियोट्यून ऐंड रिंगटोन वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर जियो ट्यून सेट कर सकते हैं।
  • स्टेप #5: फिर JioTune एक्टिवेट होने पर एक मैसेज मिलेगा। इस मैसेज में JioTune को हटाने का डिटेल भी मिलेगा।
  • स्टेप #6: पॉप-अप स्क्रीन पर आप अपने कॉलर ट्यून का प्रिव्यू कर सकते हैं। इसके बाद गाने को अपने कॉलर ट्यून के रूप में सेट करने के लिए सेट JioTune बटन पर टैप कर सकते हैं।

Jio Sim में sms के जरिये फ्री में Caller Tune कैसे Set करे?

  • सबसे पहले आपको अपने Message बॉक्स में जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको एक नया message टाइप करना होगा।
  • आपको JT लिखना है और इसको आपको  56789 पर भेजना है।
  • इसके बाद में आपके सामने एक और message आएगा, अब आपको Y लिखकर करके दोबारा message भेजना है जिससे आपका Subscription आपके मेसेज के माध्यम से कन्फर्म हो जाएगा।
  • जब आपके पास मेसेज आएगा तो आपका Jio caller tune 30 दिनों के activate हो जाएगा।

Read This -> PHP क्या है और इसे कैसे सीखें?

Jio Sim में फ्री में Song कैसे Set करे?

  • Jio नंबर पर सोंग सेट करने के लिए आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके पहले Caller Tune activate करना होगा।
  • अगर आपका Caller Tune activate है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
  • सबसे पहले आपको सोंग सेट करने के लिए singer, Album या movie का नाम भेजना होगा।
    MOVIE movie Name ⇒ 56789 (Ex. MOVIE JUDWA)
    ALBUM Album Name ⇒ 56789 (Ex. ALBUM EK YAAD PURANI)
    SINGER singer Name ⇒ 56789 (Ex. SINGER Jazzy B)
  • जब आप इसको सेंड करेंगे तो आपके मोबाइल में एक song लिस्ट के साथ मैसेज आएगा।
  • इसके बाद में आपको उस song के आगे दिए हुए नंबर के साथ रिप्लाई करना है।
  • अब आपको एक confirmation मैसेज आएगा. जिसमे आपको Y रिप्लाई करना है।
  • इसके थोड़े देर बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आ जायेगा की आपके मोबाइल पर song सेट हो गया है।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Jio Sim में फ्री में Song कैसे Change करे?

  • Jio Sim में सोंग change करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • अगर आप किसी दुसरे नंबर की कॉलर tune सेट करना चाहते है, तो आपको रिंग के दौरान * प्रेस करना है।
  • अपने नंबर पर सोंग change के लिए आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
  • अगर आपका सोंग change नही हो रहा है तो आपको Stop लिखकर 56789  पर सेंड करना है।
  • इसके बाद में आप ऊपर दिए गए आप्शन को दोबारा दोहराए।

Jio Sim में Caller Tune कैसे बंद करे?

  • Jio SIM में कॉलर tune को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले Message box में जाना होगा।
  • अब आपको STOP लिखकर 56789 पर सेंड कर सकते है।
  • इसके बाद में आपके मोबाइल पर Caller Tune Deactivate का SMS आ जायेगा।
  • और इस तरह से आप अपने मोबाइल से caller tune को बंद कर दे।

इस तरह से आप Jio Sim में caller tune सेट कर सकते है और इसके साथ Jio Sim सोंग सेट कर सकते है और Jio Sim सोंग change भी कर सकते है और इसके अलावा Jio Sim में कॉलर tune डीएक्टिवेट भी कर सकते है। अगर आपको इसके बीच कोई समस्या आती है तो आप कमेंट बॉक्स लिख कर भी पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – Xiaomi Redmi Note 5 Specification In Hindi

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *