Photoshop में Clone Stamp और History Brush Tool

Photoshop Hindi Tutorial
Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है
जिसके अंदर आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop में Clone Stamp Tool
और History Brush Tool का use क्या होता है. इससे पहले वाले Tutorial में हमने आपको बताया था
कि Photoshop में Healing Brush Tool और Brush Tool का use क्या होता है. हम उम्मीद करते हैं
कि आपका हमारा वो Tutorial समझ में आ गया होगा.

Photoshop में Clone Stamp और History Brush Tool

उस Tutorial में हमने आपको बताया था कि Healing Brush Tool की मदद से हम किसी भी Photo का पार्ट Copy कर सकते हैं उसी तरह हमारे पास एक Option आता है. Clone Stamp tool जिसका use हम Copy करने के लिए ही करते हैं. इसमें फर्क यह है की Healing tool में automatic opacity कम रहती है.

Photoshop में Clone Stamp और History Brush Tool

Clone Stamp Tool क्या होता है?

Clone Stamp Tool के अंदर हम किसी भी Image का पार्ट Copy कर सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको वो Image Open करनी है जिसकी आप Copy करना चाहते हैं.
  • उसके बाद उस Photo को Layer Bar की मदद से Unlock कर लें जैसे ही आपकी Photo unlock हो जाएगी तो उसके बाद आपको Clone Stamp Tool Option पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको Alt के साथ में left क्लिक Press करना है.
  • अब आपको जहाँ Copy करनी है वहाँ Cursor रखे और photo को Paste कर दें.

Pattern Stamp Tool क्या होता है?

Pattern Stamp Tool Clone Stamp Tool का Part होता है जिसका use हम Photo में किसी भी Type का Effect डालने के लिए करते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको वो फोटो Open करो जिस पर Effect डालना चाहते हैं और ध्यान रहे कि वो photo unlock रहे. अगर आपकी Photo Unlock हो जाती है तो उसके बाद उसके अंदर वो Selection लेना है जिसमें आप Pattern डालना चाहते हैं.
  • Photo का selection लेने के लिए आप Magic Wand Tool Option का use कर सकते हैं उसकी मदद से आप Photo का Background Select करें.
  • उसके बाद Pattern Stamp tool Option पर क्लिक करें और उसके बाद कोई भी Design Select करें और Selection के अंदर डाल दें.
  • अब आपकी Photo में pattern Fill Up हो जाएगा.
  • इसके अंदर हमारे पास एक Option आएगा जिसका नाम Opacity है
    जिसके अंदर आप Pattern को Light और dark कर सकते हो.

History Brush Tool क्या होता है?

अगर आप Photo के अंदर कोई भी Effect डाल लेते हो और वो Effect गलत हो जाता है या फिर आपको पसंद नहीं है तो उसको Remove करने के लिए हम History brush tool use कर सकते हैं. इस Option को use करने के लिए आपको उस Photo को Open करो जिसमें कुछ Effect डाल रखा है जैसे Pattern. उसके बाद उस को Remove करने के लिए History Brush tool को Left क्लिक से उसको हटा सकते हो.

Art History Tool क्या होता है?

Art History tool History Brush Tool का ही Part होता है.
History Brush tool Effect को remove करने के लिए use करते हैं
लेकिन Art History Tool Photo को फैलाने के लिए use करते हैं.
इसके अंदर अगर आप simple एक बार Photo पर क्लिक भी करते हो तो आपकी Photo को फैला देगा.

Final Words

इस प्रकार हम Clone Stamp tool की मदद से बहुत ही आसानी से Photo की Copy कर सकते हैं
और Photo की Editing को Remove भी कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं
कि आपको हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है
तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Photoshop में फोटो को साफ कैसे करे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *