बहुत से लोगों का सपना होता है की वो एक बड़े पुलिस ऑफिसर बने लेकिन उनको procedure के बारे में पता ना होने की वजह से वो पीछे रह जाते है. अगर आप भी एक पुलिस ऑफिसर बनाना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये है. हम आपको यहाँ पर Police Officer कैसे बने? के बारे में बताएँगे.
Read This -> Saving Account क्या होता है और इसके फायदे
Police Officer कैसे बने?
अब हम आपको आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता और इस तरह की महत्वपूर्ण जानकरी देंगे जो आपको एक पुलिस ऑफिसर बनने के लिए होना जरुरी है.
Police Officer के लिए आयुसीमा (Age Limit)
अगर आपको उम्र 21 साल से लेकर 30 साल के बीच है तो आप पुलिस ऑफिसर की job के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके अलावा आयु छुट के प्रावधान भी मौजूद है जिसकी मदद से BC/SC ओर ST कैंडिडेट को कुछ साल की आयु छुट भी मिलती है.
Read This -> सभी बैंकों के Customer Care का Toll Free Number
Police Officer के लिए शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
पुलिस ऑफिसर बनने के लिए आपके पास कम से कम स्नातक पास होना चाहिए. अगर आप फाइनल इयर में है तो भी आप पुलिस ऑफिसर के पद के लिए अप्लाई कर सकते है.
Read This -> Computer/Laptop में पासवर्ड कैसे सेट करें?
Police Officer के लिए शारीरिक योग्यता(Physical Qualification)
पुलिस ऑफिसर बनने के लिए आपका मानसिक और शारीरिक रूप ठीक होना बहुत जरुरी है. जनरल कैंडिडेट के लिए कद 165cm और रिजर्व्ड कैंडिडेट के लिए कद 160cm होना चाहिए और चेस्ट 84cm होनी चाहिए.
जनरल महिला कैंडिडेट के लिए कद कम से कम 150cm और रिजर्व्ड महिला कैंडिडेट के लिए कद 145cm होना चाहिए.
स्वस्थ आँखों का vision 6/6 या 6/9 होना चाहिए, कमजोर आँखों का vision 6/12 या 6/9 होना चाहिए।
Read This -> Computer Expert कैसे बने?
Police Officer के लिए परीक्षा(Exam Info)
पुलिस ऑफिसर के लिए हर साल दो बार परीक्षा ली जाती है जिसमें से SPSC के द्वारा परीक्षा साल में एक बार भी आयोजित की जा सकती है.
- UPSC
- SPSC
इन परीक्षाओं के जरिए अलग अलग लेवल के पुलिस ऑफिसर का चुनाव किया जाता है.
Read This -> Pendrive के आइकॉन पर अपनी Photo कैसे सेट करें?
UPSC एग्जाम के द्वारा
- SP
- DIG
- IG
- ADG
- DGP
SPSC एग्जाम के द्वारा
- CO
- SI
- ASP
परीक्षा के बाद में शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू होता है. इसके बाद में फाइनल लिस्ट जारी की जाती है और अगर इस लिस्ट में आपका नंबर आता है तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद में आपको पोस्टिंग दी जाती है.
Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा
Final Word
तो अब आपको पता लग गया होगा की police officer kaise bane, police officer banane ke liye kya kare, police mein kaise bharti ho, पुलिस ऑफिसर कैसे बने, कैसे बन सकते है, बनने के लिए क्या करे (Police officer kaise bane in Hindi) पुलिस ऑफिसर बनने के लिए योग्यता के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए comment बॉक्स में कमेंट करके बताएं.
Sir mera cheast 75 hai
To kaise hoga
Sir plz bataiy
regular exercise kare aur achi diet le