SEO Title Optimization कैसे करें?

SEO Title Optimization कैसे करें?

आज इस आर्टिकल मे हम आपको SEO Title Optimization कैसे करें? के बारे में बताएंगे।

क्या आप अपनी वेबसाइट के Title को Optimize करना चाहते है? क्या आप SEO Title Optimization की मदद से
अपनी वेबसाइट का traffic बढ़ाना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पर आये है।

अगर आप किसी भी Website पर काम करते हैं और हर रोज बहुत सारी Post बना-बना कर डाल रहे है लेकिन फिर भी आपकी Website का Traffic नहीं बढ़ रहा है तो आपके Website पर Post लिखने का तो कोई Benefit ही नहीं बचता है।

SEO Title Optimization कैसे करें?

क्योंकि हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि हमारी Website पर Traffic बढ़े और साथ ही मे Website के Pages
Front Page पर Show करे।

अपनी वेबसाइट को 1st पेज पर लाने के लिए आपको अपने Webpages मे कुछ बदलाव करने पड़ेंगे जिससे आपके Webpages Top Rank पर Display हो जाएंगे।

जब हमारी Post Search Engine में Search करते हैं तो हमे Result में सबसे पहले Blog Title Show करता है और उसके बाद Page Title Show करता है लेकिन हमे जरूरत है कि सबसे पहले हमारा Page Title Show करे तो अब हम आपको इसके बारे मे ही बताएँगे।

Blogger Title Optimization कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने Blogger या Website को Account मे Log In करे और उसके बाद आपको इसके Left Side Menu Bar में Theme Option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपको Edit HTML पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको HTML में कहीं पर भी click करें और उसके बाद अपने Keyboard मे से Ctrl+F दबाएँ जिससे आपके सामने सर्च बॉक्स Open हो जाएगा।
  • उसके अंदर आपको ये <title><data:blog.pageTitle/></title> Code Search करना है।
  • जब आपको ये Code मिल जाता है तो उसके अंदर आपको ये <b:if cond=’data:blog.pageType==”item”‘><title><data:blog.pageName/> |<data:blog.title/></title><b:else/><title><data:blog.pageTitle/></title> </b:if> Code Replace करना है।
  • उसके बाद आपको Template Save पर क्लिक कर दें जैसे ही आपका template Save हो जाएगा तो आपका SEO Title Optimization हो जाएगा।

WordPress पर SEO Title Optimization कैसे करें?

  • किसी भी Page का Title यह बता देता है कि उसका Content किस तरह का होगा इसलिए Search Engine उस title को 40% तक weightage देता है।
  • आपका Title Tag 60 Character से अधिक ना हो और अगर आपके Title में ज्यादा Character होंगे
    तो Search Engine उसे Direct Trim कर देगा।
  • सबसे पहले Keywords को Title के अंदर डाले।
  • ऊपर हमने आपको बताया था कि Post का Title छोटा हो लेकिन छोटे के साथ ऐसा होना चाहिए कि आपके
    Content के बारे मे समझ सके।
  • हर एक Post का Title Unique होना चाहिए।
  • कई बार हमने देखा है कि कई Bloggers अपने Post मे बार-बार Keyword डालते हैं लेकिन ध्यान रखना कि आप ऐसे ना करे क्योंकि अगर आप बार-बार अपने Webpages मे Keyword ना डाले क्योंकि इससे Users का Interest खत्म हो जाता है।
  • अगर हो सके तो Title Tag मे Number का use करें क्योंकि Human Mind Number को जल्दी पहचानता है
    वैसे तो मार्केट्टर कहते हैं कि Odd number ज्यादा Traffic Gain करता है।
  • Title के अंदर Question Word का use करना चाहिए जैसे Why, What, Who, Where और How etc.
    अगर आप इन Words का use करते हैं तो आपका Blog Professional लगता है।

SEO Optimization के दौरान क्या ना करें?

  • कभी भी अपने Webpage पर Over-stuffing ना करें।
  • अपनी वेबसाइट पर duplicate title का इस्तेमाल ना करें।
  • किसी भी text को hidden ना करें।
  • Spam Links लगाने से बचें।

Final Words

  • इस प्रकार आपको समझ मे आ गया होगा कि SEO Title को Optimize कैसे कर सकते हैं।
  • हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है।
  • तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – SEO Optimized Anchor क्या होता है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *