हमारे देश में सभी लोग खाने में रोटी को सबसे ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरुरी पौष्टिक आहार होता है, यह हमारे शरीर में जाने के बाद अच्छी तरह से पच जाता है, जिससे की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है. लेकिन कई बार हम किसी ऐसी कंडीशन में होते है की हम घर की रोटी को बहुत miss करते है. अगर आप को कम दाम का बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप टिफन सर्विस शुरू कर सकते है और उन लोगों को खाना प्रोवाइड करवा सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको टिफिन सर्विस से पैसे कैसे कमाए? जे बारे में बताने जा रहे है.
Read This -> PUBG में Ping क्या होता है?
टिफिन सर्विस से पैसे कैसे कमाए?

टिफ़िन सर्विस क्या है?
टिफिन सर्विस वह होती है, जो लोग कम्पनियों में काम करते है, और वह अपना खाना घर से नहीं लाते है, और वह खाना बाहर से मंगवाते है. उसे टिफिन सर्विस कहते है.
टिफ़िन सर्विस शुरु करने के कितने रुपए चाहिए?
अगर आप अपने घर से लोगों तक टिफिन सर्विस करने का कारोबार करना चाहते हैं, तो आपको केवल स्टील या एलमुनियम के डिब्बे खरीदने होंगे, और खाना बनाने के लिए दुकान से सामान खरीदना होगा. इसमें आप बहुत ही कम पैसे से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. आपको मात्र 5 से 10 हजार लगाकर अपनी कमाई शुरू कर सकते है.
टिफिन सर्विस के लिए क्या-क्या पता होना चाहिए?
टिफिन सर्विस के लिए खाना बनाना आना चाहिए. अगर आपको अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाना आता हो और खाना टाइम पर ही सर्विस करना होता है, क्योंकि बहुत से लोग जल्दी सुबह ही अपने काम पर जाते हैं, तो उन्हें जल्दी खाना चाहिए, ऐसी स्थिति में उनको जल्दी से जल्दी खाना तैयार करके सर्विस करना होता है, ऐसे में आपके द्वारा दी गई सुविधा उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होनी चाहिए
टिफिन सर्विस Best Schedule Plan
Day | Breakfast | Lunch | Dinner |
Monday | MultiGrain Chilla | Arahar Dal, Bhindi Roti, Salad, Achar | Lauki Kofta, Aloo Gobhi, Roti, Rice, Salad, Achar |
Tuesday | Cabbage, methi Paranths | Tamatar Aloo, Raita, Roti, Rice, Salad, Achar | Channa Dal, Miksveg, Roti, Rice, Salad, Achar |
Wednesday | Moong Dal, Idly Podi | Arhar Dal, Baingan, Aloo Roti, Rice, Salad, Achar | Egg, Curry, Roti, Rice, Salad, Achar |
Thursday | Dosa, Palak Churney, Fruits | Masoor Dal Sabit, Aloo Roti, Mutter Roti, Rice, Salad, Achar | Cholley Masala, Phool Gobhi, Roti, Rice, Salad, Achar |
Friday | Tomato, Olive Upma | Arhar Dal, Patta Gobhi, Roti, Rice, Salad, Achar | Soyabeen Aloo, Baingan Bharta, Roti, Rice, Salad, Achar |
Saturday | Cheese, Onion, Muffin | Mix Dal, Methi Aloo, Roti, Rice, Salad, Achar | Rajma Masala, Arhar Dal, Roti, Rice, Salad, Achar |
Sunday | Vegetable omelet, Toast, Sausages | Veg Biryani, Raita, Salad, Achar | Paneer, Puri, kheer, Salad, Achar |
टिफ़िन सर्विस कहाँ-कहाँ Provide करवा सकते है
- शिक्षा के लिए घर से दूर रहने वाले विद्यार्थियों को भी आप टिफिन सर्विस दे कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
- जॉब के लिए घर से बाहर रहने वाले कर्मचारियों को भी टिफिन सर्विस करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
- जो महिलाएं बाहर जाकर जॉब करती है, उनको भी आप लोग टिफिन सर्विस करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
- स्कूल और कॉलेज कई सारे स्कूल अपने विद्यार्थियों को स्कूल में खाना प्रदान करते हैं, तो ऐसे में उनके लिए भी आप टिफिन सर्विस करके पैसे कमा सकते हैं.
- हॉस्पिटल में रहने वाले या फिर मरीज और उनके साथ वालों को भी आप टिफन सर्विस दे सकते है.
Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा
लोकेशन
अगर आप यह टिफिन सर्विस का व्यापार करना शुरू कर रहे हैं, या सोच रहे हैं. तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप इसे किसी स्कूल कॉलेज के पास शुरू करें. इसके अलावा आप किसी ऑफिस वाली जगह के नजदीकी अपना टिफिन सेंटर शुरू कर सकते हैं, जहां आप काम करने वाले लोगों को दोपहर का खाना सर्विस कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
टिफिन सर्विस के कितने पैसे मिलते हैं
टिफिन सर्विस करके आप लोग लगभग 40% तक लाभ कमा सकते हैं. इस तरह से इस व्यवसाय में आपको अच्छी कमाई मिल सकती है. बाकी जितना आपका सर्विस ज्यादा होगा आपका मुनाफा भी उतना ही ज्यादा होगा.
टिफिन सर्विस करते समय क्या-क्या बात ध्यान रखें
टिफिन सर्विस में आपको खाना तैयार करके अपने ग्राहकों तक अपने आप खाना पहुंचाना जरूरी होता है. जैसे टिफिन सर्विस कॉलेज जाने वाले छात्रों के द्वारा चुनी जाती है, क्योंकि वह सुबह जल्दी ही अपने कॉलेज के लिए निकल जाते हैं, तो ऐसे समय में आपके द्वारा दी गई सुविधाओं के लिए फायदेमंद ही होनी चाहिए. इसके अलावा आपका खाना बढ़िया और दुसरे टिफन सर्विस से सस्ता होना चाहिए.
Read This -> PUBG क्या है और PUBG किसने बनाया?
Final Words
आज हमने इस आर्टिकल में आपको टिफिन सर्विस करके पैसे कैसे कमाए? के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में भी कॉमेंट करके पूछ सकते हैं.