Tech

Computer में Antivirus के फायदे – Benefit of Computer Antivirus Hindi

डाटा एक ऐसी चीज है जिसकी मदद से किसी की लाइफ बन भी सकती और बिगड़ भी सकती है. जी हाँ! अगर मैं कहूँ की अगर आपका कोई फ्रेंड आपके मोबाइल में से आपके उन सीक्रेट फोटोज को चेक कर ले जो आप किसी को नहीं दिखाना चाहते है तो आपको कैसा लगेगा इसीलिए हम फ़ोन में security के लिए पैटर्न लगा कर रखते है लेकिन कई तरह के प्रोग्राम या यूँ कहें वायरस आपकी पर्सनल इनफार्मेशन यानी फोटोज, messages, अकाउंट डिटेल्स और कई जरुरी चीजें चुरा सकते है. आज हम आपको Computer में Antivirus के फायदे – Benefit of Computer Antivirus Hindi के बारे में बताने जा रहे है. इसमें कोई प्रश्न ही नहीं उठता की क्या इसके कोई फायदे हैं? हाँ अभी के समय में Internet में इतना ज्यादा malware attack हो रहा है. इसलिए आपको free वाला या paid वाला दोनों में से कोई एक को जरुर अपयोग करें.

Read This -> फेसबुक का आविष्कार कब और किसने किया?

Computer Antivirus क्या है?

Computer में Antivirus के फायदे - Benefit of Computer Antivirus Hindi

यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर में आने वाले अलग अलग तरह के वायरस को रोक सकते है. इसकी मदद से ना सिर्फ आप ऑनलाइन internet के द्वारा आने वाले वायरस बल्कि आपके कंप्यूटर में पहले से मौजूद और पेनड्राइव लगाने पर उसमें मौजूद वायरस से भी आपको छुटकारा दिला कर आपके कंप्यूटर को सेफ रखने में मदद करता है. इसके कई और फायदे भी है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे है.

Read This -> Mobile का आविष्कार कब और किसने किया?

Computer में Antivirus के फायदे – Benefit of Computer Antivirus Hindi

  • सबसे पहले तो ये आपके सारे डाटा को सुरक्षित रखता है.
  • Computer से कोई भी आपके Data को Internet से कोई भी चुरा नहीं सकता.
  • कोई भी Software को आप बेझिजक Download कर सकते हो.
  • कोई computer virus आपके Computer को नुकसान करने से पहले येउसको रोक देता है
  • अगर paid वाला हैं, तो आपके सारे Online Transaction भी सुरक्षित होंगे.
  • इससे आपके पैसे बचेंगे क्यूंकि malware जो नुकसान होगा उन पैसे से तो आप दो से तीन Antivirus खरीद लोगे.
  • आपका System कभी Hang या Slow नहीं होगा.
  • System Software और Application Software बहुत Smooth Run होंगे.
  • Processing Speed बढ़ जाएगी और कभी system crash भी नहीं होगा.
  • Hard Disk Corrupt होने को संभावना भी कम है.

Read This -> Computer/Laptop में पासवर्ड कैसे सेट करें?

Top 10 Antivirus 2020

  • Bitdefender Antivirus Plus 2019.
  • Norton AntiVirus Plus.
  • F-Secure Antivirus SAFE.
  • Kaspersky AntiVirus.
  • Trend Micro Antivirus+ Security.
  • Webroot SecureAnywhere AntiVirus.
  • ESET NOD32 Antivirus.
  • G-Data Antivirus.
  • Comodo Windows Antivirus
  • Avast Pro

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Computer Antivirus क्या है?, Computer में Antivirus के फायदे – Benefit of Computer Antivirus Hindi और Top 10 Antivirus 2020 के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close