DDoS Attack क्या है इससे कैसे बचें? | Best DDoS Tool Hindi

DDoS Attack क्या है इससे कैसे बचें?

आज इस आर्टिकल में हम आपको DDoS Attack क्या है इससे कैसे बचें? | Best DDoS Tool Hindi के बारे में बताएँगे।

  • अगर आप Internet का इस्तेमाल करते है और आपको टेक्नोलॉजी की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आपने DDoS Attack के बारे में जरुर सुना होगा।
  • DDoS अटैक ऐसा अटैक है जिसको ऑनलाइन वेबसाइट और एप्लीकेशन को क्रश करने के लिए किया जाता है ताकि competitor वेबसाइट को क्रश करके दुसरे वेबसाइट की रैंक और उनकी E-Commerce Website की सेल को बढाया जा सके।

DDoS Attack क्या है इससे कैसे बचें? | Best DDoS Tool Hindi

DDoS Attack क्या है इससे कैसे बचें?

DDoS Attack क्या है?

DDoS Attack की फुल फॉर्म distributed denial of service है। इसकी वजह से वह नेटवर्क यूजर के लिए unavailable हो जाता है। इस अटैक का सबसे बड़ा रीज़न किसी भी तरह की सर्विस को इन्टरनेट के माध्यम एक्सेस करने को रोकना है।

इसका इस्तेमाल हैकर के द्वारा किया जाता है। इस अटैक के जरिये किसी भी नेटवर्क या मशीन पर इतना डाटा भेजा या प्राप्त किया जाता है जिससे की वो नेटवर्क और मशीन ओवरलोड हो जाती है जिसकी वजह से या तो वो नेटवर्क क्रेश हो जाता है या इतना स्लो हो जाता है किसी दुसरे यूजर के द्वारा इसका इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है।

DDoS Attack के प्रकार

यह दो प्रकार के होते है.

  1. एक जिसमें एक होस्ट किसी एक नेटवर्क को target करता है।
  2. दूसरा जिसमें बहुत सारे होस्ट किसी एक Network या फिर वेबसाइट को टारगेट करते है।

DDoS Attack के Method

  • Ping of death
  • Buffer overflow
  • Teardrop
  • Syn attack

Top 8 Tools For DDoS Attack (DDoS Attack Software)

  • HULK
  • Tor’s Hammer
  • Slowloris
  • LOIC
  • Xoic
  • DDOSIM
  • RUDY
  • PyLoris

DDoS Attack से कैसे बचें?

अगर आप इस तरह के अटैक से अपने नेटवर्क या फिर वेबसाइट को बचाना चाहते है तो आप firewall का इस्तेमाल कर सकते है. फ़ायरवॉल की मदद से आप उस IP को ब्लाक कर सकते है जहाँ से unwanted traffic आ रहा है और इसके अलावा आप access-list को config करके भी इस तरह के अटैक से आसानी से बच सकते है। इसके अलावा आप ddos protection by cloudflare का इस्तेमाल भी कर सकते है जिसकी मदद से आपको DDos अटैक से छुटकारा मिल जाएगा।

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की ddos attack,ddos attacks,ddos,what is ddos attack,ddos attack live,how ddos attack work,dos attack
  • अगर आपको किसी अन्य टॉपिक पर हमारा आर्टिकल चाहिए।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – लौकी की सब्जी से ठीक करें कई रोग

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *