Digital Ocean पर 100 डॉलर Credit कैसे पाए?

Digital Ocean पर 100 डॉलर Credit कैसे पाए?

आज इस आर्टिकल में हम आपको 100$ का क्रेडिट के साथ Digital Ocean पर Sign Up/Register कैसे करें के बारे में बताने जा रहे है।

  • आज बहुत से ब्लॉगर और developer अपनी वेबसाइट और एप्लीकेशन को डिजिटल ocean पर move कर रहे है।
  • क्योंकि इसकी कई ख़ास बातें है जिसकी वजह से हर कोई आज Digital Ocean पर अपने account को create कर रहा है।
  • लेकिन बहुत से लोग चाहते है को उनको फ्री ट्रायल के लिए कुछ समय मिले जिससे वे अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन को चेक कर सके।

Digital Ocean पर 100 डॉलर Credit कैसे पाए?

अगर आप अपने एप्लीकेशन या वेबसाइट को Digital Ocean पर पहली बार बनाने जा रहे है।
तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  1. आपके पास Credit/Debit कार्ड होना चाहिए. अगर आपके पास नहीं है तो आपका एक Valid Paypal Account होना चाहिए जिससे आप International Payment कर पाए।
  2. आपके पास एक Valid Email ID होना चाहिए जो पहले Digital Ocean पर ना Sign Up किया हो।

Digital Ocean पर Account कैसे बनाये?

  • सबसे पहले आपको Digital Ocean की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
    Digital Ocean 100$ Credit के लिए यहाँ क्लिक करें
  • इसके बाद में आपको Email ID और Password भर कर Create Your Account पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एक EMail मिलेगा जिसमें दिए गए लिंक पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको Credit/Debit Card या फिर PayPal account को verify करना है।
    (अगर आपके अकाउंट में Surname नहीं है तो आप First Name और Last Name में नाम दोनों जगह लिखे.)
  • इसके बाद में आपको अपने पहले Project Goal को शुरू करना है।
  • इस प्रकार आप $100 के साथ अपने Digital Ocean Account पर register कर सकते है।

Final Word – Digital Ocean पर 100 डॉलर Credit कैसे पाए?

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको Digital Ocean पर 100 डॉलर क्रेडिट के साथ रजिस्टर करने के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – पेट की गर्मी दूर करने के घरेलू उपाय

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *