स्त्रियों में रोगों की समस्या पुरुषों से ज्यादा होती है जिनमें से एक है अतिरज. अतिरज एक एसी अवस्था है जिसमें से गर्भाशय में असहनीय दर्द होता है और यह माहवारी के दौरान होता है. इसको कष्टार्तव या डिसमेनोरीया के नाम से भी जाना जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको अतिरज को ठीक करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे है.
अतिरज को ठीक करने के घरेलू उपाय
मटर
अतिरज होने पर मटर को उबाल कर उसका पानी पीने से इस समस्या में आराम मिलता है.
धनिया
अतिरज को ठीक करने के लिए आपको 20 ग्राम धनिया लेकर उसे 200 ग्राम पानी में डाल कर रोगी को पिलायें.
आक
आक की जड़ का 2 ग्राम चूर्ण शहद में मिलाकर चाटने से भी यह समस्या ठीक हो जाती है.
राल
राल का महीन चूर्ण बनाकर उसमें बराबर मात्रा में मिश्री मिला कर खाने से भी इस समस्या में आराम मिलता है.
अनार
अनार के सूखे छिलके पीसकर छान ले और इस चूर्ण की एक चम्मच ठन्डे पानी के साथ लें.
बैंगन
50 ग्राम बैंगन के पत्ते और 50 ग्राम गुड दोनों को मिलाकर आधा किलो पानी में उबाले और जब पानी 250 ग्राम रह जाए तो इसे छानकर रोगी को पिलाए.
चावल का पानी
2 चम्मच धनिया लेकर उसे चावल के पानी में मिलाकर रोजाना कुछ दिनों तक इसका एक बार सेवन करें
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको अतिरज को ठीक करने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को फॉलो करें.