X

कांटा चुभने पर किए जाने वाले घरेलू उपाय

आज इस आर्टिकल मे हम आपको कांटा चुभने पर घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • जो खेतों में काम करते हैं या साफ सफाई का काम करते हैं उनको काँटा चुभना एक आम बात होती है।
  • कई बार यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि वहां पर फ़ोड़े भी हो जाते हैं, जिसमें मवाद भर जाता है।

कांटा चुभने पर किए जाने वाले घरेलू उपाय

अनानास

पके अनानास को छीलकर काली मिर्च, सेंधा नमक लगाकर खाने से काँटा या कांच पेट में ही गलकर खत्म हो जाते हैं।

Read this- घाव होने पर किए जाने वाले घरेलू उपाय

अनानास का गुदा

किसी बाहरी अंग पर कांटा चुभ जाने पर अनानास का गुदा निकालकर उसको एक पट्टी में लपेटकर
उस स्थान पर बांधने से भी कांटा निकल जाता है।

गुड और अजवाइन – कांटा चुभने पर किए जाने वाले घरेलू उपाय

यदि कांच या कांटा आदि चुभ गया है और अंदर ही धंसा रह गया है तो आप गुड और अजवाइन दोनों को गर्म करके बांधे. इससे आपका चुभा हुआ कांच आसानी से बाहर निकल जाएगा।

हींग

कांटा या कांच को निकालने के लिए हींग के गाढे घोल का लेप से भी कांटा या काँच आदि बाहर निकल जाते हैं।

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको Kaanta चुभने पर किए जाने वाले घरेलू उपाय के बारे में बताया है।
  • जिसकी मदद से आप आसानी से ही समस्या का हल कर सकते हैं।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – घाव होने पर किए जाने वाले घरेलू उपाय