आज हर दिन करीबन 10 से 12000 वेबसाइट बनती हैं जिनमें से आधे से ज्यादा Blog बनाए जाते हैं. बहुत से लोग Blog बना लेते हैं लेकिन उनको इस चीज की जानकारी नहीं होती है कि वह कंटेंट या फोटोस, इमेजेस वगैरा कहां से डाउनलोड करें? जिससे कि उनके वेबसाइट पर किसी भी तरह के कॉपीराइट मेटेरियल का क्लेम ना आ पाए. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Blog के लिए Free Images/Photos कहाँ से डाउनलोड करें?
Blog के लिए Free Images/Photos कहाँ से डाउनलोड करें?
हम आपको यहां पर पांच सबसे बढ़िया वेबसाइट जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट के लिए या blog के लिए फ्री में बिना कॉपीराइट इश्यू के कोई भी इमेज डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां पर आपको हाई रेगुलेशन की फोटोस और इमेजेस डाउनलोड करने के ऑप्शन मिलते हैं जिसकी मदद से आप किसी भी बढ़िया फोटो को इस्तेमाल करके या उसको एडिट करके अपने प्रोजेक्ट या अपनी वेबसाइट blog में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Pixabay
Pixabay एक बहुत ही बड़ी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप कई तरह की इमेजेस डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर आपको 1 दिन में आप कितनी भी photo डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ एक वेबसाइट पर कंडीशन दी होती है कि आप दिन में सिर्फ 10 या 5 फोटो ही डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन की मदद से आप दिन में हजारों फोटो भी डाउनलोड करके अपने किसी भी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Read This -> सही Domain Name कैसे खरीदे?
Read This -> Domain Name क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं?
Unsplash
Unsplash भी एक बहुत ही बड़ी वेबसाइट है जिस पर आप हाई क्वालिटी के इमेजेस डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको इनकी वेबसाइट पर जाकर फोटो सेलेक्ट करके आप फोटो डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप इनके न्यूज़ लेटर को सब्सक्राइब करते हैं तो आपको हर 10 दिन बाद 10 इमेजेस ईमेल के द्वारा मिल जाती है जिसके अंदर आपको इनके लाइसेंस भी मिलते हैं और आप इनको अपने प्रोजेक्ट में यूज कर सकते हैं.
Pexels
Pexels वेबसाइट से भी आप हाई क्वालिटी की इमेजेस डाउनलोड कर सकते हैं और अपने blog या अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट के लुक को बढ़ा सकते हैं.
Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा
Jay Mantri
यह भी एक अच्छी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप दुनिया भर के अलग-अलग जगहों की सुंदर फोटोज यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर आपको फ्री में इमेजेस डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है.
Flicker
Flicker एक बहुत ही फेमस वेबसाइट है जिस पर आप इमेज सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ पर दिन में बहुत से ऐसे फोटोज अपलोड की जाती है जो कि आप के प्रोजेक्ट के लिए बहुत ही बढ़िया हो सकती है. अगर आप अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट के हिसाब से कोई फोटो चेक करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट से चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा इसकी एप्लीकेशन एंड्राइड फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Read This -> Web Hosting क्या होती है?
Read This -> अपने Domain Name को Hosting से कैसे जोड़े?
Read This -> Web Hosting कैसे खरीदे?
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको अपनी वेबसाइट , blog के लिए इस्तेमाल की जाने वाली फोटोस को फ्री में डाउनलोड करने के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.