दुनिया में पुरुषों के साथ साथ स्त्रियों की उत्पत्ति संभोग और सृष्टि की रचना के लिए की गई है लेकिन हमारे गलत खान-पान या गलत आदतों की वजह से हम गुप्त रोगों के शिकार हो जाते हैं. इनमें से कुछ रोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ पुरुषों को होते हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको नपुंसकता को दूर करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
नपुंसकता को दूर करने के घरेलू उपाय
आम
आम की थोड़ी सी मंजरी को सुखाकर चूर्ण बना लें. इस चूर्ण को 3 ग्राम का सेवन रात को सोते समय आधा किलोग्राम दूध के साथ करें. इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी.
मूसली
काली मूसली के साथ रोजाना दो चम्मच भैंस के घी के साथ सेवन करने से नपुसंकता जैसे रोग ठीक हो जाते हैं.
छुहारे
नाश्ते में दो छुहारे और थोड़ी सी किसमिस दूध में डालकर इसका सेवन करने से भी यह रोग ठीक हो जाता है.
मूली
5-5 ग्राम मूली के बीजों का चूर्ण मक्खन या मलाई में मिलाकर सुबह-शाम इस्तेमाल करने से भी इसमें आराम मिलता है.
गाजर का अर्क
रोजाना गाजर का अर्थ एक कप की मात्रा में कुछ दिनों तक लगातार पीने से यह समस्या ठीक हो जाती है.
आक
3 ग्राम आक के फूलों का रस भी में डालकर पका कर खाने से भी नपुसंकता जैसे रोग ठीक हो जाते हैं.
बताशा
एक बतासे में चार बूंद बरगद का दूध डालकर इसका सेवन करने से भी इस रोग का निदान होता है.
शतावर
शतावर का चूर्ण 15 ग्राम, सफेद मूसली का चूर्ण 10 ग्राम, मुलेठी का चूर्ण 10 ग्राम और अकरकरा का चूर्ण 3 ग्राम इन सभी को मिलाकर 1 सीसी में डाल ले और इसमें से पांच 5 ग्राम चूर्ण का सेवन रोजाना सुबह और शाम दूध के साथ करें इससे आपको नपुसंकता जैसे रोग ठीक हो जाएंगे.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको नपुसंकता जैसे रोग को ठीक करने के घरेलू उपाय बताए हैं. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.