RTGS, NEFT और IMPS क्या है और इनके बीच अंतर

RTGS, NEFT और IMPS क्या है और इनके बीच अंतर
RTGS, NEFT और IMPS क्या है और इनके बीच अंतर

आज इस आर्टिकल में हम आपको RTGS, NEFT और IMPS क्या है और इनके बीच अंतर के बारे में बताएंगे।

  • जब आप online banking शुरू करते है तो आपको RTGS, NEFT और IMPS जैसे दो शब्द सुनने को मिलते है।

RTGS, NEFT और IMPS क्या है?

RTGS, NEFT और IMPS क्या है और इनके बीच अंतर
RTGS, NEFT और IMPS क्या है और इनके बीच अंतर

Online Payment Transfer करने के कई तरीके हैं, जैसे डिजिटल वॉलेट, UPI और Net Banking. लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल NEFT, RTGS और IMPS का होता है।

  • नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफर (NEFT)
  • रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS)
  • इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस (IMPS)

NEFT, RTGS को RBI के द्वारा लांच किया गया है और IMPS को NPCI यानी National Payment Corporation of India
ने लांच किया है।

NEFT

NEFT की फुल फॉर्म नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर होती है, इसकी मदद से एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट
में पैसे आसानी से भेजे जा सकते है।

NEFT में पैसे हाथो हाथ ट्रान्सफर नहीं होते है इसके लिए आधे घंटे का समय लगता है जिसके बाद यह transfer complete होता है।

जिन लोगो ने अभी कोई पेमेंट transfer किया है उसके पैसे दुसरे अकाउंट में आधे घंटे बाद पहुंचेगे।

RTGS

RTGS की फुल फॉर्म रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होती है, जैसा की नाम से ही पता लग रहा है की इससे हम कोई भी पेमेंट को तुरंत दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।

IMPS

IMPS की फुल फॉर्म इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विसेस होती है, यह एक ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर सिस्टम है जिसको नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी NPCI के द्वारा manage किया जाता है।

HDFC Bank का Credit Card कैसे बनवाए?

NEFT और RTGS में एक समय सीमा होती है जिसके बीच ही आप फण्ड को ट्रान्सफर कर सकते है,
लेकिन IMPS में ऐसी कोई सीमा नहीं होती है जिससे आपको इस तरह की परेशानी का समाना करना पड़े।

आप जब चाहे IMPS की मदद से पैसे transfer कर सकते है. IMPS 24*7*365 available होता है।

RTGS, NEFT और IMPS के बीच अंतर

जैसा की हमने आपको बताया की यह सब फण्ड ट्रान्सफर की प्रणाली है जिसकी मदद से हम एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।जब सभी का काम फण्ड ट्रान्सफर करना है तो इतनी सारी प्रणाली क्यों बनाई गयी, तो चलिए अब हम इन सबसे बीच क्या क्या अंतर है इसके बारे में जानते है।

Fund Transfer Limit

हर एक प्रणाली की पैसे भेजने की लिमिट रखी गयी जिससे ऊपर या नीचे की पेमेंट को ट्रान्सफर नहीं किया जा सकता है। इसी लिए जब भी आप कोई अमाउंट भेजना चाहते है तो आपको अपने पेमेंट के हिसाब से इनको चुनना होता है।

Timing

जैसा ही हमने आपको payment transfer के समय सीमा के बारे में बताया की हर प्रणाली या सिस्टम की एक समय सीमा होती है जिसके अंदर ही आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।

Fund Transfer Speed

हर सिस्टम एक समय के भीतर ही किसी दुसरे अकाउंट में पैसे भेज सकता है।
जैसे की अगर आप NEFT से पैसे ट्रान्सफर करते है तो आपकी पेमेंट 30 मिनट बाद क्लियर होती है।

Transfer Charge

हर प्रणाली के से पैसे भेजने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है जिसे हम Fund Transfer Charge कहते है।
यह आपके पेमेंट, प्रणाली पर निर्भर करता है।

अपने Bank Account का Balance कैसे जाने?

NEFT, RTGS और IMPS में अंतर (difference between imps neft and rtgs)

Compare NEFT RTGS IMPS
Transfer Speed 30 Min Same Time Same Time
Minimum Fund Transfer ₹ 1 ₹ 2 Lakh ₹ 1
Maximum Fund Transfer ₹ 50,000 No Limit ₹ 2 Lakh
Timing  8:00 AM – 7:00 PM ( Mon-Sat )Not Available on National Holiday + 2nd or 4th Saturday 8:00 AM – 7:00 PM ( Mon-Sun )Not Available on National Holiday  Available 365 days 24/7
Charge Depend on Bank or Amount ₹ 2 लाख से ₹ 5 लाख तक के लिए ₹  255 लाख से ज़्यादा के लिए ₹ 50

5 लाख से ज़्यादा Online Netbanking से ट्रान्सफर करने पर ₹ 45

GST भी लागू है

Depend on Bank or Amount
Type Online or Offline Online or Offline Online

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको RTGS, NEFT और IMPS क्या है और इनके बीच अंतर के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – Database क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों होता है?

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *