आज हम इस आर्टिकल में आपको टैटू हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है. आजकल बहुत से लोग अपने हाथों या पुरे शरीर पर टैटू बनवा लेते है, बहुत से लोग टैटू को क्रीम से हटवाते है और भी कई तरीको से हटवाते है लेकिन हम अब आपको टैटू निकालने के उपाय के बारे में बताएँगे. आर्मी की भर्ती के दौरान शरीर पर Tatto पाए जाने पर कैंडिडेट को आर्मी में भर्ती नहीं किया जाता क्योंकि यह आर्मी के नियमों के खिलाफ होता है जिसकी वजह से कैंडिडेट को आर्मी में सेलेक्ट नहीं किया जा सकता है.
टैटू हटाने के घरेलू उपाय
टैटू हटाने की क्रीम
अगर आप टैटू किसी और तरीके से हटाना चाहते है तो में आपको बता देता हूँ की टैटू हटाने की क्रीम भी आप इस्तेमाल कर सकते है इस क्रीम का इस्तेमाल अगर आप लोग रोजाना करते है तो धीरे-धीरे टैटू साफ हो जाएगे एक बात का ध्यान रखे की अच्छी क्वालिटी की क्रीम खरीदें नहीं तो यह आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकती है.
नमक का इस्तेमाल
टैटू हटाने के लिए एक घरेलू उपाय यह है की आप नमक घुला हुआ पानी में कोटन का कपडा लेकर आधा घंटे तक रगड़े ये उपाय रोजाना ऐसे ही करे लेकिन ध्यान रहे की इसको ज्यादा देर तक रगड़े ना नहीं तो खून भी आ सकता है.
साबुन के घोल से
साबुन का घोल बना ले फिर उस घोल के अंदर टैटू वाले स्थान को बीघो दे कुछ देर के बाद अपने हाथो से रगड़े ऐसा करना से काफी हद तक यह साफ़ हो जाएगा.
Read This-> Like App क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करे?
Final Words
आज हमने इस आर्टिकल में आपको Tatto हटाने क्र नुस्खे बताएं है अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है.
Leave a Reply