X

बंद मासिकधर्म को शुरू करने के घरेलू उपाय

आज इस आर्टिकल में हम आपको बंद मासिकधर्म को शुरू करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे है।

  • स्त्रियों में मासिकधर्म एक आम प्रक्रिया है. मासिकधर्म में अनियमियता के कई कारण हो सकते है।
  • अगर मासिकधर्म समय पर ना आये तो यह कई कारणों के साथ कई तरह की बीमारियाँ भी शरीर में उत्त्पन कर सकता है।

बंद मासिकधर्म को शुरू करने के घरेलू उपाय

हिंग

हिंग, काला नमक, सोंठ, काली मिर्च, पीपल और भारंगी सभी को समान मात्रा में कूट कर छानकर मिला ले. इसके बाद में आप 3 माशा चूर्ण का गर्म पानी के साथ रोजाना सुबह शाम सेवन करें।

काली मिर्च

3 ग्राम काली मिर्च का चूर्ण शहद के साथ सेवन करने से बंद मासिकधर्म शुरू हो जाएगा।

प्याज

1 कप प्याज का सूप लेकर उसमें थोडा सा गुड मिला कर सेवन करें।

कपास

जंगली कपास के काढ़े में जरा सा एलुआ मिलाकर इसका सेवन करने से रजोधर्म खुल जाता है।

तेजपात

तेजपात का काढ़ा बनाकर पीने से बंद मासिकधर्म शुरू हो जाते है।

कलिहारी

कलिहारी की जड़ को पानी में पीसकर माथे पर लगाने से भी इस समस्या का हल हो जाता है।

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको बंद मासिकधर्म को ठीक करने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है।
  • तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को फॉलो करें।

इसे भी पढ़े – Digital Ocean पर 100 डॉलर Credit कैसे पाए?