X

चींटी भगाने के घरेलू उपाय

आज हम इस आर्टिकल में आपको चींटी भगाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है।

  • आजकल हर घर में चींटी होना एक बड़ी समस्या है।
  • चींटी दिखने में बहुत ही छोटी होती है, लेकिन यह बहुत छोटी होने के कारण बहुत सी परेशानियां पैदा कर देती है।
  • आमतौर पर ठन्डे और सूखे इलाकों में ज्यादा पाई जाती है।

चींटी घर में होने के कारण

चींटी घर में मीठे के कारण आती है, क्योंकि चीटियों को मीठा बहुत ही पसंद होता है। आप चाहे घर में रखी मीठी चीजों का कितना भी बचाव कर ले चीटियां उन्हें ढूंढ ही लेती है। आमतौर पर गर्मी के और बरसात के मौसम में चीटियां बहुत ज्यादा दिखाई देती है।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

चींटी भगाने के घरेलू उपाय

नींबू का छिलका

चीटियों को जिस तरह मीठे की खुशबू आकर्षित करती है।उसी तरह कुछ खुशबु ऐसी होती है जो चींटी को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। ऐसे में एक नींबू का छिलका अगर आप चींटी के आने जाने वाले स्थान पर रख दे। तो चींटी उस स्थान को छोड़कर दूर भाग जाती है।

सिरके का इस्तेमाल

चींटी को भगाने के लिए सबसे सरल और बहुत ही अच्छा उपाय सिरका है, इसकी मदद से चीटियों को आसानी से अपने घर से दूर भगा सकते हैं और सिरके को पानी के बराबर मात्रा में मिलाकर चींटी के आने जाने वाले स्थान पर छिड़क दीजिए। पानी से उनके रास्ते पर या तो पोछा लगा दीजिए या इसके आसपास इसका छिड़काव कर दीजिए इससे मीठे की सुगंध आनी बंद हो जाएगी और चीटियां भी घर से बाहर निकल जाएगी।

Read This -> PUBG क्या है और PUBG किसने बनाया?

तेजपत्ते का इस्तेमाल

तेजपत्ते का इस्तेमाल तो आप घर की रसोई में करते ही होंगे और चीटियों को भगाने के लिए भी आप तेजपत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके घर में लाल और काली दोनों तरह की चीटियां हैं। तो आप इन चीटियों से छुटकारा पाने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। चींटी तेजपत्ते को सहन नहीं कर पाती है। और उनसे दूर भाग जाती है। खास करके आप तेजपत्ते का इस्तेमाल लाल चींटी भगाने छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं।

लौंग का इस्तेमाल

लौंग का इस्तेमाल आप चीटियों को दूर भगाने के लिए कर सकते हैं।
मीठा रखे हुए डिब्बों में आप लोंग डालकर चीटियों की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं।

काली मिर्च का इस्तेमाल

अगर आपके घर में चींटियों का आना जाना बहुत ज्यादा है। आप चींटियो से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय आसान तरीके ढूंढ रहे हैं तो काली मिर्च को काम में ले सकते हैं। चीटियों की समस्या को समाप्त करने के लिए एक कप गर्म पानी में काली मिर्च के चूर्ण को मिला दे और जहां पर चीटियां ज्यादा आती है वहां पर इसका छिड़काव कर दें। जिससे घर में चीटियां नहीं रहेगी और घर से दूर भाग जाती है।

Read This -> चूहे भगाने के घरेलू उपाय

Final Words

  • आज हमने आपको इस आर्टिकल में चींटी भगाने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – चूहे भगाने के घरेलू उपाय